श्रेयस अय्यर बाइआग्रफी | Shreyas Iyer Biography in Hindi

Word_Wizard
[Photo Credit: ShreyasIyer/Instagram Handle]

श्रेयस अय्यर की जीवनी, जन्म, परिचय, व्यक्तिगत जीवन, परिवार, विवाह, शिक्षा, क्रिकेट, रोचक तथ्य, नेट वर्थ| Shreyas Iyer Biography in Hindi (Birth, Introduction, Family, Education, Cricket, IPL, Marriage, Interesting facts, Net Worth)

श्रेयस अय्यर एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं। ये दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो भारतीय टीम के लिए खेलते हैं। 2015 के आईपीएल सीजन में अय्यर को उभरते हुआ खिलाड़ी का ईनाम मिला था। श्रेयस अय्यर क्रिकेट के सारे फॉर्मैट खेलते हैं। 2015-2016 की रणजी ट्रॉफी सीजन में श्रेयस ने 900 रन बनाए थे जो की सबसे ज्यादा रन थे। इनकी सफलता की कहानी के ऊपर क्रिकेट डाक्यूमेंट्री भी बनाई गई हैं।

आईए पढ़ते हैं श्रेयस अय्यर की बाइआग्रफी और इनके जीवन के बारे में जानते हैं।

श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय (Introduction)

श्रेयस अय्यर का पूरा नाम श्रेयस संतोष अय्यर हैं।

नामश्रेयस संतोष अय्यर
उपनामश्रेयस अय्यर
पेशाक्रिकेटर
जाना जाता हैइंडियन क्रिकेट खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर का व्यक्तिगत जीवन (Personal life)

श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को एक तामिल परिवार में हुआ था।

जन्म तिथि/जन्मदिन6 दिसंबर 1994
आयु (2022 के अनुसार)28 साल
जन्म स्थानचेंबूर, मुंबई
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरमुंबई
धर्महिंदू
जातिब्राह्मण
राशिधनुराशि
भोजन की आदतमांसाहारी
शौकतैराकी, फुटबॉल, टेनिस, गोल्फ

श्रेयस अय्यर का परिवार (Family)

श्रेयस के पिता का नाम संतोष अय्यर हैं और माता का नाम रोहिणी अय्यर हैं। इनकी एक छोटी बहन भी हैं जिसका नाम श्रेष्ठ अय्यर हैं। श्रेयस का जन्म एक तामिल परिवार में हुआ लेकिन तामिल होने के बाद भी इन्हें तामिल बोलनी नहीं आती क्योंकि यह कभी भी तमिलनाडु में नहीं रहें। इनके पिता का सपना था की वो एक क्रिकेटर बने लेकिन किन्ही कारण वश वो नहीं बन सके लेकिन इनका सपना इनके बेटे ने पूरा करा।

पितासंतोष अय्यर
मातारोहिणी अय्यर
बहनश्रेष्ठ अय्यर

श्रेयस अय्यर की वैवाहिक स्थिति (Marital Status & More)

श्रेयस अय्यर की अभी तक कोई शादी नहीं हुई हैं। अभी वो अपने करियर को लेकर सीरीअस हैं।

श्रेयस अय्यर की शिक्षा योग्यता, स्कूल और कॉलेज (Education Qualification, School & College)

शैक्षणिक योग्यतास्नातक की उपाधि
स्कूलडॉन बॉस्को हाई स्कूल, मुंबई
कॉलेज/विश्वविद्यालयआर ए पोद्दार कॉलेज, मुंबई

श्रेयस अय्यर करियर (Career)

श्रेयस मुंबई के स्टेडियम में क्रिकेट खेला करते थे। पिता ने श्रेयस को क्रिकेट अकैडमी में डालने की सोची लेकिन कम उम्र होने के कारण श्रेयस को किसी अकैडमी ने नहीं लिया। इन्होंने अपना क्रिकेट का अभ्यास जारी रखा और एक दिन प्रवीण आमरे कोच ने स्टेडियम में इनकी बल्लेबाजी देखी और श्रेयस से बहुत प्रसन्न हुए। इनके पिता इनके ऊपर पूरी नजर व ध्यान रखते थे कही बेटे का मन क्रिकेट से ना हट जाए इसलिए स्कूल में श्रेयस का ध्यान फुटबॉल से हटा कर क्रिकेट पर वापिस लाए। श्रेयस के दोस्त उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से करते थे।

2014 में श्रेयस को यूनाइटेड किंगडम में ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट टीम में खेलना का मौका मिला। श्रेयस ने पहला मैच मुंबई टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेला था। इन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 803 रन बनाए थे और अपने नाम का लोहा गड़वाया था। इसके बाद भी इन्होंने अगले साल की रणजी ट्रॉफी में 1321 रन बनाए थे।

2017 के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में श्रेयस को विराट खोली के कवर खिलाड़ी के रोप में रखा गया था।

2018 की आईपीएल नीलामी में श्रेयस को दिल्ली कैपिटल टीम में शामिल करा गया और इससी साल इन्हे कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बनाया गया हैं।

श्रेयस अय्यर नेट वर्थ (Net Worth)

नेट वर्थ52 करोड़

श्रेयस अय्यर की नेट वर्थ 52 करोड़ के पास हैं। इनके आय के सोर्स ब्रांड डील, आईपीएल और सपोनसेरशिप हैं। इनके गाड़ियों का भी शोक हैं। इसके अलावा इनका मुंबई में आलीशान घर भी हैं।

ये भी पढ़े -:

श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 (Shreyas Iyer play ipl 2024)

श्रेयस अय्यर की कमर में चोट लगने के कारण वह असफल हैं जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया हैं। श्रेयस अय्यर ने अपनी इस चोट का इलाज लंदन में करा लिया हैं लेकिन इन्हें अभी आराम की ज़रूरत हैं इसलिए इन्हें 2023 एवं 2024 के आईपीएल और अन्य टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं हैं।

श्रेयस अय्यर के बारें में रोचाक्व तथ्य (Interesting Facts & Information)

श्रेयस अय्यर को जानवर बहुत ही ज्यादा पसंद हैं। यह अपने पालतू जानवरों के अलावा गली के जानवरों का भी ध्यान रखते हैं।

इनकी खतरनाक बल्लेबाजी के कारण इन्हे छोटा वीरू भी कहा जाता हैं। वीरेंद्र सहवाग

इनका पसंदीदा सुपर हीरो स्पाइडर मन हैं इन्हे शरारत करने में मजा आता हैं।

श्रेयस अय्यर के बल्लेबाजी को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच प्रवीण आमरे ने शिवाजी पार्क जीमखाना, मुंबई में ध्यान दिया।

यह भी पढ़े -:

श्रेयस अय्यर सोशल मीडिया (Social Media)

श्रेयस अय्यर सबसे ज़्यादा इंस्टाग्राम पर ऐक्टिव रहते हैं। वैसे तो यह सारे सोशल मीडिया पर हैं।

श्रेयस अय्यर इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल लिंक – https://instagram.com/shreyasiyer96

श्रेयस अय्यर के बारे में सामान्य प्रशन (FAQ)

श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर भाई हैं?

नहीं, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर दोनों का आख़िरी नाम बहले ही एक जैसा हैं लेकिन यह दोनों भाई नहीं हैं।

क्या श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 खेल सकते हैं?

कमर में चोट लगने के कारण श्रेयस नहीं खेल सकते।

क्या श्रेयस अय्यर ने लिया संन्यास?

नहीं, कमर में चोट लगने के कारण श्रेयस कुछ समय के लिये क्रिकेट से ब्रेक लिया हैं।

क्या श्रेयस अय्यर की कोई गर्लफ्रेंड है?

श्रेयस अय्यर अभी तक सिंगल हैं। इनकी कोई भी जानकारी नहीं हैं गर्लफ्रेंड से रिलेटेड।

TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
I done my Bachelors from Delhi University and currently working as a editor on Biographyguru. You can reach me out on instagram.
3 Comments
error: Content is protected !!