Harsh beniwal biography in Hindi | हर्ष बेनीवाल का जीवन परिचय

Harsh beniwal biography in Hindi

हर्ष बेनीवाल का जीवन परिचय, Youtube, परिवार , शिक्षा , गर्लफ्रेंड, जन्म, उम्र, हाइट | Harsh beniwal biography in Hindi (Youtube, Career, Age, Height, Instagram, Net Worth, Girlfriend, Wife Name)

हर्ष बेनीवाल एक ऐक्टर और Youtuber है। यह अपनी Comedy Videos के लिए जाने जाते है। भारत के सबसे बड़े Content Creators में से एक है। इनके Youtube पर 11 Million से अधिक Subscriber है।

आइए जानते है हर्ष के जीवनी के बारे में। दोस्तों आज के इस Article मे पढ़ते है Harsh beniwal biography in Hindi को और जाने उनकी जीवन से जुड़ी बातों को।

हर्ष बेनीवाल जन्म, उम्र, परिवार एवं परिचय (Birth, Age, Height, Father, Introduction)

नामहर्ष बेनीवाल
उपनाम (Nickname)हर्षु
जन्म3 फ़रवरी 1996
परिवारमाँ- सुनीता बेनीवाल
पिता- ज्ञात नहीं
बहन- प्रिया बेनीवाल
शिक्षामहाराजा अग्रसेन स्कूल पीतमपुरा
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज श्री अरबिंदो
विवेकानंद Institute
पेशाऐक्टर और Youtuber
हाइट (Height)5 फूट 6 इंच
धर्मजाट, हिन्दू
Instagram@harshbeniwal
निवल मूल्य (Net worth)16 करोड़
वैवाहिक स्थितिSingle
रहने का स्थानदिल्ली

हर्ष बेनीवाल शुरुआती जीवन (Early life)

हर्ष का जन्म 3 फ़रवरी 1996 को पीतमपुरा, दिल्ली में हुआ था। बचपन से ही हर्ष थोड़े शरारती और मज़ाक़िया क़िस्म के थे। शुरू से ही हर्ष का पढ़ाई में इतना मन नही लगता था। यह इतने होशियार भी नही थे। हर्ष का मन कॉमेडी में ज़्यादा लगता था और ऐक्टिंग इनका एक सपना था।

हर्ष बेनीवाल परिवार (Family)

हर्ष के परिवार में इनके माता पिता और एक बहन है। इनकी माँ का नाम सुनीता बेनीवाल है। इनकी मम्मी शुरू से ही हर्ष के लिए सहायक रही है। इन्होंने हर्ष को कभी ज़्यादा कुछ नही कहा पढ़ाई को लेकर। हर्ष की मम्मी बहुत बार केमरे को सम्भालती थी और हर्ष की video बनाने में मदद भी करती थी। हर्ष भी अपने परिवार को बहुत प्यार करता है।

हर्ष बेनीवाल बहन (Sister)

हर्ष की एक बहन भी है जिसका नाम प्रिया बेनीवाल है। यह भी Youtuber और instagram Model है। इनके channel पर 1 लाख के आस पास subscriber है। यह एक काफ़ी लोकप्रिय Fashion blogger है। प्रिया ने हाल ही में मिलिंद गाबा जो कि एक गायक है उससे शादी की है।

हर्ष बेनीवाल शिक्षा (Education)

हर्ष ने अपनी शुरुआती पढ़ाई महाराजा अग्रसेन स्कूल पीतमपुरा से की
है। स्कूल में भी हर्ष ड्रामा और ऐक्टिंग में भाग लेते थे। स्कूल से निकल कर हर्ष ने बी॰ए॰ के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज श्री अरबिंदो में admission लिया। लेकिन बाद में हर्ष ने कुछ और करना चाहा और बीसीए के लिए विवेकानंद Institute में admission लिया। लेकिन जब उन्होंने अपना मन ऐक्टिंग करियर की तरफ़ बनाया तो बीसीए को 2nd year में कॉलेज ड्रॉप कर दिया और अपना पूरा ध्यान ऐक्टिंग और Video Creating में दिया।

यह भी पढ़े -: 

हर्ष बेनीवाल YouTube

हर्ष ने अपनी कॉमेडी videos की शुरुआत Dubmash नाम के App से की थी जो 2015 में काफ़ी लोकप्रिय था। लेकिन इनको वहाँ ज़्यादा सफलता नही मिली। हार ना मानते हुए हर्ष ने अपना youtube channel, Facebook page व Instagram Page बनाया।
लेकिन यहाँ पर भी Videos डालने के बाद लोगों तक हर्ष के videos नही पहुंच पा रहे थे। फिर एक दिन एक बड़े Page ने हर्ष के video को डाला और फिर हर्ष विरल होगे। यहाँ से हर्ष ने कभी पीछे मुड़ कर नही देखा और लगातार महंत के बाद वो धीरे धीरे आगे बड़ते गए।

आज इनकी गिनती इंडिया के टोप Creators में होती है और बाक़ी creators के मुक़ाबले ये बहुत ही सफल creator है।
हर्ष ने अपनी acting के बलबूते पर अब तक दो webseries कर ली है “Who’s your daddy” & “Campus diaries”.

हर्ष इकलौते ऐसे creator है जीने Dharma Production जो कि भारत की सबसे बड़ी production company है उसकी तरफ़ से Student of the Year 2 में काम करने का मोका मिला और यहाँ भी हर्ष ने बहुत अच्छी acting करी व लोगों का दिल जीत लिया।

हर्ष बेनीवाल Campus diaries

हाल ही में हर्ष ने अपनी दूसरी Webseries करी है। यह MX player के तरफ़ से आने वाली Series है और इसमें हर्ष का lead रोल है। इसमें कॉलेज लाइफ़ की story और मस्ती के बारे में दिखाया गया है। इसमें हर्ष ने सुधीर नाम के character का role करा है जो कि audience को बहुत ही ज़्यादा पसंद आया है। यह series फ़्री में available है देखने के लिए सिर्फ़ MX player पर।

हर्ष बेनीवाल टीम (Team)

हर्ष बेनीवाल की एक मीडियम टीम है। इनका एक स्टूडियो भी है दिल्ली मे ही। इनकी टीम ज्यादा बड़ी नहीं है लेकिन जीतने भी मेम्बर है सारे अपने काम मे बहुत अच्छे है। यह कुछ टिकाऊ लोग है इनकी टीम मे जो हमेशा इनके साथ रहते है।

मेघना यादव (Meghana Yadav)

Harsh beniwal Team Meghana Yadav
Instagram/@meghanayadav_

यह पेशे से एक Youtuber, ऐक्ट्रिस और सोशल मीडिया ईनफलुएनसेर (influencers) है। यह हर्ष के साथ काफी सालों से काम कर रही है अगर अपने हर्ष की विडिओ देखी होगी तो जरूर आप इससे जानते होंगे।

मोहित चिक्कारा (Mohit Chikkara)

Harsh beniwal Team Mohit chikkara
Instagram/@mohit.chhikara

हर्ष ने जब अपना चैनल शुरू करा था तब से ही मोहित हर्ष के साथ काम कर रहा है। आज भी मोहित इनकी विडिओ मे आता है और अपनी ऐक्टिंग के बल पर लोगों का दिल जीत लेता है। मोहित अपने भी vlog चैनल पर विडिओ डालता है फिलहाल इनके 1 Million से ज्यादा subscriber है।

पूर्व झा (Purav jha)

Harsh beniwal Team Purva Jha
Instagram/@puravjha

पूर्व झा एक बहुत ही funny ऐक्टर और writer है। हर्ष की मशहूर सीरीज “Shonty और पोपलू” मे यह पोपलू थे। यह भी काफी सालों से हर्ष की टीम मे है और उनके साथ काम कर रहे है।

इंसके अलावा हर्ष की टीम मे विडिओ एडिटर, ग्राफिक डिजाइनर और असिस्टन्ट भी है।

हर्ष बेनीवाल गर्लफ्रेंड (Girlfriend)

हर्ष ने अपनी girlfriend के बारे में कुछ बताया नही है लेकिन कुछ अफवाहों की मानो तो मेघना गुप्ता को हर्ष की girlfriend बताते है। मेघना गुप्ता हर्ष की टीम में है और वो उनकी Youtube videos में आती है। यह हर्ष की girlfriend नही है।

हर्ष बेनीवाल हाइट (Height)

हर्ष बेनीवाल ऐक्टर है इसलिए यह अपनी fitness और diet का भी बहुत ध्यान रखते है। यह Gym भी जाते है ताकि fit रहे। इनकी height 5 फूट 6 इंच है।

हर्ष बेनीवाल पत्नी (Wife)

हर्ष बेनीवाल अभी सिंगल ही है और शादी का कुछ सोचा नही है। जब यह शादी करेंगे तो अपने फँस को सबसे पहले बताए गे।

हर्ष बेनीवाल फिल्म, वेब सीरीज और टीवी शोज (Movies, Web series and TV shows)

हर्ष ने अभी तक एक बॉलीवुड फ़िल्म और 2 webseries में काम किया है।

फिल्म Student of the Year 2 (स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2)
वेब सीरीज (Web Series)Who’s Your Daddy? (आपके पिताजी कौन है?)
Mx Player Campus Diaries (एमएक्स प्लेयर कैंपस डायरी)

हर्ष बेनीवाल Instagram

हर्ष instagram पर active रहते है और किसी भी चीज़ की सबसे पहले update instagram पर ही देते है। इनका instagram username @harshbeniwal है और इनके 4.6 Million से भी अधिक followers है।

हर्ष बेनीवाल NetWorth

हर्ष की नेट वर्थ 16 करोड़ से भी अधिक है। इनके पास दिल्ली में घर है और एक Studio भी है इनकी पूरी टीम के लिए। इनके पास Mercedes CLA 200 कार भी है।

आपको यह Article पढ़कर अच्छा लगा होगा और Harsh beniwal biography in Hindi के बारे मे बहुत कुछ जाने को मिला होगा। इसी प्रकार के article पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग “BiographyGuru” पर आते रहे।

4 Trackbacks / Pingbacks

  1. Gaurav taneja Biography in Hindi | गौरव तनेजा का जीवन परिचय - Biography GURU
  2. Neha Kakkar Biography in Hindi | नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय - Biography GURU
  3. Sahil Khan Biography in Hindi | साहिल खान का जीवन परिचय - Biography GURU
  4. Carryminati biography in Hindi | कैरीमिनाटी, अजय नागर का जीवन परिचय - Biography GURU

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*