Technical Guruji Biography in Hindi- गौरव चौधरी उम्र, पेशा, शिक्षा और जीवनी।

Word_Wizard
(Image Via Gaurav instagram)

गौरव चौधरी भारत के जाने माने Tech Youtuber है। इस Article में जाने गौरव चौधरी की शिक्षा, पेशे, व्यक्तिगत जीवन, नेट वर्थ, गाड़ियाँ, Youtube का सफ़र और परिवार के बारे में। पढ़े गौरव चौधरी की जीवनी की बारे में (Technical Guruji Biography in Hindi)

Technical Guruji Biography in Hindi | गौरव चौधरी की जीवनी, विकी

नामगौरव चौधरी
जन्म7 मई 199
शिक्षाकेंद्रीय विद्यालय
टेक्निकल यूनिवर्सिटी राजस्थान
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS)
उम्र30 वर्ष (2021)
पेशाYouTuber and Businessman
Youtube ChannelTechnical Guruji
Gaurav Chaudhary
TG Shorts
राशिकुम्भ (Aquarius)
रहने का स्थानदुबई (Dubai)
गृहनगर (Home Town)राजस्थान
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिज्ञात नहीं

गौरव चौधरी का जन्म, शिक्षा और व्यक्तिगत जीवन (Birth, Education and Personal life)

दोस्तों, गौरव चौधरी का जन्म 7 मई 1991 में अजमेर, राजस्थान में हुआ था। गौरव ने अपनी शुरुआती पढ़ाई केंद्रीय स्कूल से की और बताया जाता है की गौरव पढ़ाई में शुरू से ही होशियार थे और अपनी कक्षा में टोप किया करते थे। गौरव ने अपनी Graduation इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) में की है राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Technical University) से। यहाँ भी गौरव ने अपनी पढ़ाई अच्छे नम्बर से पास की।

इसी बीच इनका भाई दुबई चला जाता है Business के लिए और फिर बाद में गौरव भी अपनी माँ के साथ दुबई चले जाते है और वहाँ आगे की पढ़ाई करते है।

Graduation पूरी होने के बाद गौरव ने आगे पढ़ने का मन बना लिया और आगे की पढ़ाई इन्होंने माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स (Micro Electronics) में BITS पिलानी कॉलेज, दुबई से की है। यहाँ पर भी गौरव ने मन लगा कर पढ़ाई की और टोप कर के मेडल जीता।

गौरव चौधरी का परिवार (Family)

गौरव चौधरी ने इंटर्नेट (Internet) पर अपने परिवार के बारे में ज़्यादा चीज़ों के बारे में नही बताया है। गौरव अपनी Personal life को Personal ही रखते है। गौरव का एक बड़ा भाई है जिसका दुबई में प्रॉपर्टी का business है। गौरव अपने परिवार के साथ ही दुबई में रहते है।

यह भी पढ़े- Harnaaz Sandhu Biography

गौरव चौधरी और YouTube का सफ़र (YouTube Career)

गौरव के परिवार का business होने के बाद भी गौरव ने कुछ अलग और अपने दम पर करने की सोची। इसी बीच गौरव का Youtube में ज़्यादा ही मन लगने लग गया था।

तो गौरव ने अपना चैनल खोलने की सोची और 18 अक्टूबर 2015 को इन्होंने अपना पहला चैनल खोला Tech के ऊपर और नाम रखा Technical Guruji देखते ही देखते इनका channel बहुत ही बड़ा बन गया और आज यह भारत के नम्बर 1 Youtuber इसके पीछे गौरव की मेहनत भी है।

चाहे गौरव बीमार हो या उनका मन नही कर रहाँ हो तब भी उन्होंने अपने चैनल पर रोज़ 2 video अपलोड (Upload) किए है। गौरव पूरी दुनिया में सबसे Consistent Youtuber भी है।
गौरव ने बाद में अपना एक और चैनल बनाया जिसका नाम इन्होंने “Gaurav Chaudhary” इसपर यह अपने Vlogs डालते है।

गौरव चौधरी का पेशा (Business)

गौरव चौधरी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद माइक्रो सिक्यरिटी सिस्टम (Micro Security system) से संबंधित इन्होंने अपनी एक कम्पनी खोली। आज यह अपनी और अपने परिवार का भी business दखते है और साथ में Youtube को भी समय देते है।

गौरव चौधरी की नेटवर्थ (Net worth)

टेक्निकल गुरुजी की सालाना नेट वर्थ 300 Million के आस पास है जो की 30 करोड़ से भी अधिक है। गौरव ने अपने परिवार के business के बारे में नही बताया है इसलिए यह नेटवर्थ सिर्फ़ Youtube से हो सकती है।

यह भी पढ़े-

गौरव चौधरी की गाड़ियाँ (Car Collection)

अब बात करते है गुरुजी कि गाड़ियों के बारे में। Tech की चीज़ों के साथ गुरुजी को गाड़ियों का भी शोक है। इनके पास Luxury से लेकर sports cars तक बहुत बड़ा collection है। इसके पास 2021 के हिसाब से यह सारी गाड़ियाँ है।

Mercedes ML 250DAudi A6Mercedes GL 63 AMG
Porsche PanameraRange Rover VoguePorsche Panamera GTS
Mercedes G63 AMGBMW 750LiSuzuki Hayabusa
Rolls-Royce GhostMcLaren GT

गौरव चौधरी का सोशल मीडिया हैंडल (Social Media)

यह है गौरव चौधरी (Technical Guruji) के official सोशल मीडिया हैंडल।

YouTubeTechnical Guruji – क्लिक करें(Click Here)
Gaurav Chaudhary – क्लिक करें(Click Here)
TG Shorts – क्लिक करें(Click Here)
Twitter क्लिक करें(Click Here)
Instagram क्लिक करें(Click Here)

TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
I done my Bachelors from Delhi University and currently working as a editor on Biographyguru. You can reach me out on instagram.
1 Comment
error: Content is protected !!