
ए आर रहमान का जीवन परिचय, गाने, परिवार , शिक्षा , जन्म, उम्र, हाइट [AR Rahman biography in Hindi] (Gane, Song, Age, Height, Instagram, Net Worth, Wife Name)
AR Rahman भारत के एक गायक और फिल्म कम्पोज़र (Composer) है। यह एक काबिल व्यक्ति है जिन्होंने न केवल तमिल फ़िल्मों में काम किया बल्कि हिंदी फ़िल्मों में भी अपनी रुचि दिखाई। इनका योग दान म्यूज़िक इंडस्ट्री (Music Industry) भूल नहीं सकती।
इस Article के साथ बने रहे आख़िर तक और जाने ए आर रहमान की जीवनी (AR Rahman Biography in Hindi) के बारे में।
Table of Contents
AR Rahman Biography in Hindi | ए आर रहमान का जीवन परिचय
AR Rahman Biodata | ए आर रहमान bio
नाम | Allahrakka Rahman (अल्लाहरक्का रहमानी) |
जन्म | 6 जनवरी 1967 |
शिक्षा | पद्मा सेशद्री बल भवन,चेन्नई ट्रिनिटी कॉलेज ओफ़ म्यूज़िक (Trinity College of Music, Oxford University, United Kingdom) |
परिवार | पिता- आर के शेकर (R.K Shekhar) माँ- करीमा बेगम |
पत्नी | सायरा बानो (Saira Banu) |
पुरस्कार | 6 नैशनल फ़िल्म अवार्ड (National Film Awards) 15 फ़िल्म फ़ेर (Filmfare) 16 साउथ फ़िल्म फ़ेर (South Filmfare) पद्मा श्री अवार्ड (Padma shri Awards) गोल्डन ग्लोब और 2 अकैडमी अवार्ड (Gloden Globe Awards, Academy Awards) 2 ओस्कर “Oscar” |
पेशा | गायक और म्यूजिक कम्पोज़र |
निवल मूल्य (Net worth) | 300 करोड़ |
हिट फिल्में (Hit Films) | Daud Fiza Lagaan Dil se Slumdog Millionaire |
संस्थापक | KM College of Music & Technology,Chennai |
धर्म | मुस्लिम |
AR Rahman Age, family, Education & Introduction (जन्म, शिक्षा, परिवार)
ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को मद्रास में हुआ था। यह एक हिंदू परिवार में पेंदा हुए थे और इनका पहले नाम ए आस दिलीप कुमार (AS Dileep Kumar) था। लेकिन बाद में इन्होंने अपना नाम बदल कर ए आर रहमान कर लिया।
इसने अपनी पढ़ाई पद्मा सेशद्री बल भवन,चेन्नई से की और आगे संगीत की पढ़ाई मद्रास क्रिस्चन कॉलेज, चेन्नई से की। इसके बाद इनको स्कालर्शिप (Scholarship) मिली और यह ट्रिनिटी कॉलेज ओफ़ म्यूज़िक (Trinity College of Music, Oxford University, United Kingdom) चले गए जहाँ से इन्होंने वेस्टर्न क्लासिक म्यूज़िक में ग्रैजूएशन (Western Classical Music, Graduation) की।
इनके पिता का नाम है आर के शेकर (R.K Shekhar) इनकी माँ का नाम पहले कस्तूरी शेखर था लेकिन बाद में बदल कर करीमा बेगम कर लिया। परिवार में इनकी तीन बहने है।
इनका परिवार पहले हिंदू था लेकिन बाद में इनके परिवार ने धर्म परिवर्तन कर लिया और मुस्लिम धर्म को अपना लिया।
जब यह छोटे थे इनके पिता की मृत्यु हो गई थी। जिसके कारण घर की ज़िम्मेदारियाँ इनके ऊपर आ गई। रहमान अपने पिता के इंस्ट्रुमेंट (Instruments) को किराए पर दिया करता था जिससे इनका घर चलता था।
यह भी पढ़े -:
- जाने कैसे बने जेफ़ बेजोस सदी के सबसे सफल व्यक्ति (Jeff Bezos biography)
- Hardik Pandya biography in Hindi
- Technical Guruji Biography in Hindi
ए आर रहमान करियर (Career)
ए आर रहमान ने अपने व्यवसाय (Career) की शुरुआत म्यूज़िक डॉक्युमेंटरीज़ कम्पोज़ (Music Documentaries Compose) कर के शुरुआत की।
इनका पहला म्यूज़िक कम्पोज़ था “Chinna Chinna Asai”
1992 में मानी रतनम (Mani Ratnam) ने रहमान को “Roja” फ़िल्म में काम करने का मोका दिया और रहमान तयार भी हो गए। इस फ़िल्म में म्यूज़िक कम्पोज़ (Music Compose) के लिए ए आर रहमान को नैशनल अवार्ड भी मिला।
इसी साल रहमान ने अपने घर पर ही स्टूडियो बनवाया जो एक हाई टेक स्टूडियो था।
वर्ष 1995 से पहले यह तमिल फ़िल्मों के लिए गाने बनाते थे। लेकिन 1995 में बॉलीवुड में एंट्री ली और “Ranglia” फ़िल्म के लिए म्यूज़िक कम्पोज़ करा।
इसके बाद इन्होंने बॉलीवुड की superhit फ़िल्म में काम किया। जैसे “Daud”, “fiza”, “Lagaan”, “dil se” आदि।
ए आर रहमान का म्यूज़िक कम्पोज़ करने का तरीक़ा सबसे अलग था और इनका स्टाइल पूरी दुनिया को पसंद भी आया।
इनकी क़िस्मत जब बदली जब इन्होंने वर्ष 2008 में फ़िल्म “Slumdog Millionaire” में इन्होंने काम किया। यह फ़िल्म इतनी प्रसिद्ध हुई की ए आर रहमान के चाहने वाले बाक़ी देशों में भी बड़ गए।
इन्होंने हॉलीवुड फ़िल्म में भी काम किया है जिसका नाम है “Couple Retreat” और अपनी पहली ही फ़िल्म के लिए इनको अवार्ड भी मिला है।
ए आर रहमान की पत्नी (Wife)
ए आर रहमान की पत्नी का नाम सायरा बानो (Saira Banu) है। इनकी शादी 1995 में हुई थी। इनके बेटे का नाम है ए आर अमीन और इनकी दो बेटियाँ है जिनका नाम है खतीजा रहमानी और रहीमा रहमानी है।
ए आर रहमान अवार्ड और उपलब्धियां (Awards and Achievements)
यह 6 बार नैशनल फ़िल्म अवार्ड (National Film Awards) रह चुके है।
15 बार फ़िल्म फ़ेर (Filmfare) अवार्डस जीते है।
16 बार साउथ फ़िल्म फ़ेर (South Filmfare) अवार्डस जीते है।
इन्हें भारत सरकार के तरफ़ से पद्मा श्री अवार्ड (Padma shri Awards) भी मिला है।
गोल्डन ग्लोब और 2 अकैडमी अवार्ड (Gloden Globe Awards, Academy Awards) भी मिल चुके है और ये ईनाम जितने वाले यह एशिया (Asia) के पहले इंसान है।
ए आर रहमान Oscar
पूरे भारत मे केवल ए आर रहमान ही ऐसे व्यक्ति है जिनको ना केवल एक बार बल्कि दो बार “Oscar” मिला है। इनको 2009 में “Slumdog Millionaire” फिल्म के गानों के लिए “Best Original song” और “Best Original Score” के लिए ऑस्कर मिल था।
यह भी पढ़े -:
ए आर रहमान Instagram
ए आर रहमान के Instagram पर 6 Million से भी अधिक followers है और यह काफी Active भी रहते है। इनका Username @ arrahman है।
ए आर रहमान NetWorth
यह एक गाने के 4 करोड़ और फ़िल्म के 9 करोड़ लेते है। इनकी नेट वर्थ है 300 करोड़ है।
Leave a Reply