Gaurav taneja Biography in Hindi | गौरव तनेजा का जीवन परिचय

Word_Wizard

गौरव तनेजा की जीवनी, पत्नी, परिवार , शिक्षा , जन्म, उम्र, हाइट, एयर एशिया [Gaurav taneja Biography in Hindi] (Age, Height, Air Asia, Net Worth, Wife, Education, family, Pilot)

गौरव तनेजा एक Pilot, Bodybuilder और Youtuber है। यह अपने vloging चैनल के कारण मशहूर है और यह इंडिया के टोप Vlogger भी रह चुके है। इन्हें flying beast के नाम से भी जाना जाता है। यह पेशे से एक Pilot और Bodybuilder है।

आज के इस Article में हम इनके lifestyle के बारे में जाने गे और Gaurav taneja Biography in Hindi को पढेगे।

गौरव तनेजा जन्म, उम्र, पत्नी एवं परिचय (Birth, Age, Wife, Net worth, Introduction)

नामगौरव तनेजा
जन्म9 जुलाई 1986
परिवारमाता – भारती तनेजा
पिता – योगेन्द्र कुमार तनेजा
शिक्षाविरेंदर स्वरूप एजुकेशन, कानपुर
आई॰आई॰टी॰ खरगपुर
New Texas Flying School
पेशाPilot, Bodybuilder और Youtuber
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी रितु राठी
रहने का स्थानदिल्ली और लखनऊ
हाइट (Height)5 फीट 7 इंच
निवल मूल्य (Net worth)37 करोड़
YouTube Channel Vlogs – Flying Beast
Fit Muscle TV
Rasbhari ke Papa
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम – @Taneja.Gaurav
ट्विटर – @flyingbeast320

गौरव तनेजा शुरुआती जीवन (Early life)

गौरव का जन्म 9 जुलाई 1986 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। इनकी जन्म एक मिडल क्लास परिवार में हुआ लेकिन इन्होंने घर की ग़रीबी को देखते हुए मन लगा कर पढ़ाई की और आगे चल कर जीवन में बहुत उपलब्धियों को हासिल किया।

बचपन से ही यह एक निष्कपट और ईमानदार बच्चे थे। इनको बचपन से ही हवाई जहाज (Aeroplane) बहुत पसंद थे इसलिए यह बड़े होकर पाइलट बना चाहते थे।

गौरव तनेजा परिवार (Family)

गौरव तनेज़ा के परिवार में उनके पिता जिनका नाम “योगेन्द्र कुमार तनेजा” है और उनकी माता जिनका नाम “भारती तनेजा” है। इनकी एक बहन भी है जिसका नाम “स्वाति तनेजा भाटिया” है।

शुरू से ही गौरव अपने माता पिता का आदर करते थे और अभी भी शादी के बाद अपने परिवार के पास ही रहते है। परिवार की हालात को देखते हुए गौरव ने अपने सपने को कुछ समय के लिए छोड़ दिया था।

गौरव तनेजा शिक्षा (Education)

गौरव ने कानपुर के ही स्कूल “विरेंदर स्वरूप एजुकेशन” से अपनी 12th की शिक्षा पूरी की। इनके पास Non Medical थी 12th कक्षा में और घर वालों के कहने पर इन्होंने आई॰आई॰टी॰ व जे॰ई॰ई॰ की त्यारी शुरू कर दी।

इन्होंने पास के ही लोकल कोचिंग सेंटर से कोचिंग ली और अपनी पहले ही बार में आई॰आई॰टी॰ जे॰ई॰ई॰ को clear कर दिया। इनके रैंक उस समय 1834 आया था इसलिए इन्हें देश के सबसे पुराने कॉलेज आई॰आई॰टी॰ खरगपुर में admission मिल गया।

यहाँ से गौरव ने Civil Engineering की और 2008 में Garaduate हुए।

गौरव तनेजा करियर (Career)

इनके पिता चाहते थे कि यह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाए लेकिन गौरव ने अपने परिवार को मनाते हुए अपने सपने को पूरा करना चाहा।

इन्होंने 2008 में New Texas Flying School में admission लिया और 2009 में Alpha aviation Company में flight instructure की नौकरी की लेकिन इन्होंने यहाँ से बाद में resign कर दिया और 2010 में Fujairah Avaiation Academy में Fly instructer की नौकरी की।
2011 में इन्होंने Indigo air line को Join करा और यह कैप्टन बन गए।

यह भी पढ़े -: 

गौरव तनेजा एयर एशिया (Air Asia)

गौरव ने बाद में Air Asia को भी join करा Pilot के तोर पर लेकिन जब गौरव को 2020 में अहसास हुआ कि कैसे Air asia airline अपने पैसे और बाक़ी चीज़ों को ज़्यादा महत्व देती है और Customer Safety पर बिल्कुल ध्यान नही देती।

लोगों की Safety को देखते हुए गौरव ने पहले अपने स्तर पर करवाई की लेकिन जब किसी ने कुछ नही करा। तो गौरव ने यह चीज़ मीडिया के सामने रख दी और ऑनलाइन अपने Social media handles पर भी share करी।

लेकिन ऐसा करते ही गौरव को Air Asia से निकाल दिया जाता है। और 2020 में covid के बुरे वक़्त में गौरव ने जहाँ बाक़ी लोगों की safety की care करी, गौरव अपनी नौकरी से हाथ धो बैठते है।

गौरव की इसी महानता के लिए उनके फ़ेंस उन्हें इतना प्यार करते है। बिना अपनी नौकरी की परवा किया गौरव ने आम जानते की भलाई के बारे में सोचा।

गौरव तनेजा YouTube Channel

गौरव पहले Facebook पर Fitness की video डाला करते थे। लेकिन बाद में इन्होंने 30 नवम्बर 2016 को अपना पहला youtube channel खोला जिसका नाम “Fitmuscel TV” रखा। इस channel पर यह fitness और bodybuilding की video डालते है।

अभी के हिसाब से इस पर 2 Million से ज़्यादा subscriber है।

Who is flying beast ? (फ्लाइइंग बीस्ट कौन है ?)

गौरव ने audience का vlogging के तरफ़ प्यार देख कर 1 दिसम्बर 2017 को अपना दूसरा channel “Flying beast” खोला जिसपर यह अपनी vlogging और lifestyle की video डालते है।

इस channel पर इनके 7 Million से भी अधिक Subscriber है। यह भारत के नम्बर 1 vlogger भी रह चुके है।

गौरव ने हाल ही में 2020 में एक youtube channel और भी खोला था जिसका नाम “Rashbari ke papa” है। इस channel पर गौरव के कहने पर उनके fans ने 2-3 दिन के अंदर ही 1 Million से ज़्यादा subscriber कर दिए थे। इस चैनल पर यह gaming की विडीओज़ डालते है।

गौरव तनेजा पत्नी (Wife)

गौरव तनेजा की पत्नी का नाम “रितु राठी” है। यह भी एक pilot है गौरव रितु से अपने फ़्लाइट के दिनो ही मिले थे। पहले यह दोनो दोस्त थे बाद में इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

आज इनकी एक छोटी बेटी भी है जिसका नाम “कायरा” है प्यार से सब उससे रशबरी बुलाते है। हाल ही में इनके घर में एक छोटे बेटे ने भी जन्म लिया है।

गौरव तनेजा Net worth

गौरव की नेटवर्थ $5 Million है जो की 37 करोड़ है । लेकिन अंदाज़े के हिसाब से यह 5-10 करोड़ तक सालाना कमाते है। इनके Income Source Youtube, Sponshership और brand Promotion है।

गौरव तनेजा New Car

हाल ही में गौरव ने नई कार ली है जो की BMW X6 है। इसके अलावा इनके पास एक scooty, honda city और इनके पास एक harley davidson की bike भी है।

गौरव तनेजा हाइट (Height))

गौरव को bodybuilding का भी बहुत शोक है इसलिए यह अपनी Fitness का अच्छी तरह से ध्यान रखते है। इनकी Height 5 feet 7″ इंच है।

गौरव तनेजा ईनस्टाग्राम (Instagram)

गौरव अपने Instagram पर भी काफ़ी Active रहते है। यह अपनी दिन चरियाँ यहाँ पर डालते रहते है और अपनी photos डालते है। इनका instagram username Taneja.Gaurav है और इनके 3 Million से ज़्यादा followers है।

गौरव तनेजा ट्विटर (Twitter)

गौरव अपने जीवन से जोड़ी ज़रूरी जानकारी twitter पर डालते है। यहाँ यह funny tweets भी डालते है। इनका Twitter username @flyingbeast320 है और इनके 6 लाख से ज़्यादा followers है।

गौरव तनेजा बॉडी बिल्डिंग (Bodybuilding)

गौरव fitness व bodybuilding का भी शोक रखते है। यह कॉलेज के टाइम से ही gym करते आ रहे है और इनका आज भी कॉलेज के gym में नाम लिखा हुआ है। यह अनेक body building competition में participate कर चुके है और बहुत सारो में Judge भी रह चुके है।

Share This Article
Follow:
I done my Bachelors from Delhi University and currently working as a editor on Biographyguru. You can reach me out on instagram.
2 Comments
error: Content is protected !!