Aman Dhatterwal biography in Hindi | अमन धत्तरवाल का जीवन परिचय

Word_Wizard
((Via- Instagram/Aman Dhatterwal)

अमन धत्तरवाल की जीवनी, शुरुआती जीवन, परिवार, शिक्षा, जन्म, रोचक तथ्य, यूट्यूब | Aman Dhatterwal biography in Hindi (Birth , Early life, Net Worth, Marriage, Education, family, YouTube)

अमन धत्तरवाल एक यूट्यूबर और शिक्षक है। इनकी गिनती भारत के टोप शिक्षकों में होती है। यह भारत के नम्बर 1 एजुकेशन प्लेटफ़ॉर्म अनअकड़ेमय पर भी नम्बर 1 शिक्षक है। इनके 7 से ज़्यादा यूट्यूबर चैनल है। अमन एक इंटरप्रेन्योर भी है इन्होंने 22 साल की उम्र में मिलियनेयर का अपना सपना पूरा कर दिया था। इनका खुद का बिज़नस भी है।

आइए जानते है अमन के जीवनी के बारे में। दोस्तों आज के इस Article मे पढ़ते है Aman Dhatterwal biography in Hindi को और जाने उनकी जीवन से जुड़ी बातों को।

अमन धत्तरवाल जन्म, गर्ल फ़्रेंड, परिवार एवं परिचय (Birth, Marriage, YouTube, Family, Introduction)

नामअमन धत्तरवाल
उपनामअमन
जन्म22 सितम्बर 1997
परिवारछोटे भाई – तनिश और माता-पिता
शिक्षाडी॰पी॰एस॰ आर के पुरम दिल्ली
एन॰एस॰आई॰टी॰ कॉलेज
पेशायूट्यूबर और शिक्षक
धर्महिन्दू
निवल मूल्य10 से 20 करोड़
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
यूट्यूबअमन धत्तरवाली
अपनी कक्ष
अमन भैया व्लॉग्स
अपना कॉलेज
रहने का स्थानदिल्ली

अमन धत्तरवाल शुरुआती जीवन (Early Life)

अमन का जन्म राजस्थान में 22 सितम्बर 1997 को हुआ था। बचपन से अमन एक शरीफ़ व शांत स्वभाव का बच्चा था। इनके दादा एक किसान थे। अमन के पिता की नौकरी लगने तक अमन राजस्थान में ही रहाँ।

नौकरी लगने के बाद अमन और उनके माता पिता दिल्ली आ गए। शुरू से ही अमन का पढ़ाई ओर खेल दोनो में अच्छा मन लगता था। थोड़े ज़िद्दी स्वभाव भी था अमन के अंदर।

अमन धत्तरवाल परिवार (Family)

अमन के परिवार में उनके माता पिता और इनका छोटा भाई है। इनके पिता एक शिक्षक है और इनकी माता हाउस वाइफ़ है। इनके छोटे भाई का नाम तनिश है।

अमन अपने परिवार को पूरा समय देते है और अपने माता पिता की बातों को अच्छे से मानते है। इनका छोटा भाई भी अमन की तरह बच्चों को पढ़ाता है।

ये भी पढ़े -:

अमन धत्तरवाल शिक्षा (Education)

राजस्थान से दिल्ली आने की वजह कही न कही बच्चों की शिक्षा भी थी। इनके पिता चाहते थे कि उनके बच्चे अच्छे स्कूल से पढ़ाई करे तभी इनका परिवार दिल्ली आया। अमन का मन पढ़ाई में बहुत ही अच्छा लगता है।

यह हमेशा कक्षा में पहले बेंच पर बेठा करते थे। इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई डी॰पी॰एस॰ आर के पुरम दिल्ली से की है।

इनके 10वी कक्षा में 10 सीजीपीए (CGPA) आए है। इनके 12वी में 95% आए है। अमन ने नान मेड़ से अपना स्कूल पास किया है। आगे चल कर इन्होंने जेई मैंस को क्लीर किया और एन॰एस॰आई॰टी॰ कॉलेज में प्रवेश किया।

अमन धत्तरवाल यूट्यूब (YouTube)

अमन ने अपनी 12 वी कक्षा ख़त्म होते ही अपना चैनल शुरू कर दिया था। इनका मक़सद था कि यह अपनी शर्मीले पन को यूट्यूब के ज़रिए निकाल सकते है। इन्हें उस वक्त कुछ आता नही था इसलिए पढ़ाना शुरू कर दिया।

शुरू में इनके कुछ ख़ास व्यू नही आते थे। इनके घर वालों को भी नही पता था की यह यूट्यूब पर विडियो डालते है। पता चलने पर अमन को डाँटा लेकिन अमन नही माने और अपना चैनल चलाते रहे और बहुत बार घर वालों से चैनल को लेकर झूठ भी बोला।

धीरे धीरे इनका चैनल चलने लगा और यह अपनी टीम को बड़ा करते गए। आज इनके पास पूरे भारत से टोप के शिक्षक है और खुद के 8 से ज़्यादा चैनल है जिनपर यह नान मेडिकल, मेडिकल, नीट और जेई के बच्चों को शिक्षा देते है।

इनके सभी चैनल पर 1 लाख से अधिक सब्स्क्राइबर है और इनके पास 3-4 यूट्यूब प्ले बटन भी है।

अमन धत्तरवाल की शादी (Marriage)

अमन ने श्रद्धा खापरा से साल 2023 में शादी करी थी। श्रद्धा खापरा ने टीचर के तौर 2020 में इनके यूट्यूब चैनल “अपनी कक्षा” को जॉइन करा था। लेकिन बाद में इन दोनों को प्यार हो जाता हैं और इन्होंने शादी करने का फ़ैसला किया। श्रद्धा खापरा ने काफ़ी साल अमन के साथ मिलकर इनके यूट्यूब चैनल पर काम किया हैं।

अमन धत्तरवाल नेटवर्थ (Net Worth)

अमन की नेट वर्थ 10 से 20 करोड़ के आस पास है। इनके पास 8 से ज़्यादा घर है और खुद की रियल इस्टेट है। अमन के पास Mercedes GLA कार है। इनकी महीने की कमाई 10 लाख से अधिक है।

ये भी पढ़े -:

अमन धत्तरवाल रोचक तथ्य (Interesting Facts)

अमन का सपना है कि वो सबसे सस्ती या फ़्री में शिक्षा दे सके और शिक्षा को भारत के हर एक गरीब बच्चे के पास तक पहुँचा सके।

अमन बचपन से ही पढ़ाई के बजाय खेलो में कुछ करना चाहते थे। इन्होंने अपनी तीसरी कक्षा में लॉन टेनिस खेलना शुरू करा था और 11वी कक्षा तक खेला था। लेकिन घर वालों की वजह से इनको यह छोड़ना पड़ा।

अमन को ख़ाली समय में किताबें पढ़ना पसंद है। इनको गुमने से भी बहुत लगाओ है।

अमन को हमेशा कुछ नया सीखने में मज़ा आता है। यह कभी भी अपना समय ज़ाया नही करते और कुछ न कुछ सीखते रहते है।

अमन ने 22 साल की उम्र में ही मिलियनेयर के आँकड़े को पार कर दिया था।

अमन को फ़िल्म देखना भी अच्छा लगता है। इनकी हॉबी अध्ययन, गुमना और फ़िल्में देखना है।

Share This Article
Follow:
I done my Bachelors from Delhi University and currently working as a editor on Biographyguru. You can reach me out on instagram.
1 Comment
error: Content is protected !!