Carryminati biography in Hindi | कैरीमिनाटी, अजय नागर का जीवन परिचय

Carryminati biography in Hindi
(Img Via- Instagram/@Carryminati)

अजय नागर की जीवनी, गर्लफ्रेंड, परिवार, यूट्यूब, शिक्षा, जन्म, उम्र, हाइट, करियर, नेट वर्थ [Carryminati Biography in Hindi] (Age, Height, Youtube, Net Worth, Girlfriend, Education, family, Social Media)

कैरीमिनाटी एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और गेमर है। इसका असली नाम अजय नागर है। यह भारत के नम्बर वन यूट्यूबर है जो अपने चैनल पर रोस्टिंग वीडियो डालने के लिए फ़ेमस है। इनके दो चैनल है एक पर यह रोस्टिंग करते है और दूसरे पर लाईव गेम खेलते है। इनको ज़्यादा तर लोग यूट्यूब वर्सेस टिकटोक वीडियो के लिए भी जानते है।

बहुत सारी असफलताओं का सामना करने के बाद यह एक बहुत ही सफल इंसान बने। इनके चाहने वाले आज पूरे भारत में मिल जाएँगे। आइए जानते है Carryminati biography in Hindi के बारे में और जाने अजय की पूरी कहानी के बारे में।

कैरीमिनाटी जन्म, उम्र, गर्लफ्रेंड, करियर एवं परिचय (Birth, Age, Networth, Introduction)

नामअजय नागर
उपनाम- कैरीमिनाटी
जन्म12 जून 1999
परिवारमाता पिता
भाई – विल फ़्रेंज़ी
शिक्षा12वी तक
पेशायूट्यूब
हाइट5′ 5”
धर्महिन्दू
निवल मूल्य 30 करोड़
रहने का स्थानफरीदाबाद
यूट्यूबCarryminati
Carryislive
CarryMinati Productions Official
सोशल मीडियाइंस्टाग्राम एव ट्विटर- @carryminati

कैरीमिनाटी शुरुआती जीवन (Early Life)

कैरीमिनाटी का असली नाम अजय नागर है। इनका जन्म 12 जून 1999 को फ़रीदाबाद, हरियाणा के एक गुज्जर परिवार में हुआ था। बचपन से ही अजय को विडियो गेम और फुटबॉल में बहुत दिलचस्पी थी।

इन्हें पढ़ाई से ज़्यादा खेलो में रुचि थी। हमेशा से ही अजय अपने बलबूते पर कुछ करना चाहते थे। अजय बचपन में बहुत ही शरारती बच्चे रहे है यह अपने दोस्तों के साथ बहुत ही मस्ती करते थे।

कैरीमिनाटी शिक्षा (Education)

अजय का मन खेलो में ज़्यादा और पढ़ाई में कम लगता था। यह जब 12वी कक्षा में थे। तब इनका यूटूब थोड़ा बहुत चलने लग गया था और अपने एग्जाम से पहले इन्होंने अपने घर वालों को सब कुछ बता दिया और कहा कि अब पढ़ाई में इनका मन नही लगता और यह यूटूब को ही आगे करना चाहते है।

बहुत समझाने के बाद इनके घर वाले मान गए और अजय ने 12वी के पेपर नही दिए। इन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है और बाक़ी की पढ़ाई ओपन स्कूल से।

अजय ने अपने करियर के लिए अपनी कॉलेज लाइफ़ को त्याग दिया और इसको लेकर वो कभी कभी आज भी पछताते है।

कैरीमिनाटी परिवार (Family)

कैरी के परिवार में उनके माता पिता और एक बड़ा भाई है। इनके बड़े भाई का नाम विल फ़्रेंज़ी है। यह म्यूज़िक फ़ील्ड में काम करते है।

अजय जितने भी गाने निकलता है उनको यही कम्पोज़ करते है। फ़्रेंज़ी अपने भी गाने निकालते रहते है।

यह भी पढ़े -:

कैरीमिनाटी करियर (Career)

अजय के माता पिता चाहते थे कि अजय बड़ा होकर एक अच्छा आदमी और कोई अच्छी नौकरी करे। साथ ही इनके माता पिता बहुत सपॉर्टिव भी थे।

जब कैरी ने अपने चैनल के बारे में बताया तो इनको थोड़ी डाट भी पड़ी लेकिन बाद में इनके घर वालों ने कैरी को सपोर्ट किया।

कैरीमिनाटी यूटूब चैनल (Youtube Channel)

कैरी जब 10 साल के थे तभी उन्होंने अपना पहला यूटूब चैनल बनाया और उसका नाम रखा “स्टीलथफीरज़्ज़ (Stealthfearzz)” इस चैनल पर वो गेमिंग और फुटबॉल से जोड़ी विडियो डालते थे लेकिन बहुत महेन्नत के बाद भी इस चैनल पर 500 से ज़्यादा व्यू नही आए।

अजय ने हार नही मानते हुए अपना दूसरा चैनल खोला जिसका नाम “अडिक्टेड ए1 (Addicted A1)” रखा। इस चैनल पर कैरी ने बहुत ही ज़्यादा परिश्रम करा और दो साल में 150 से ज़्यादा विडियो डाल दी।

इसमें वो गेम खेलते और मिमिक्री व कमेंटरी करते थे। बाद में यह देखते हुए अजय ने चैनल का नाम बदल कर कैरी देओल कर दिया। अब अजय छोटे क्रीएटर को रोस्ट भी करने लगे।

लोगों को अजय का कंटेंट पसंद आने लगा और इसी बीच अजय ने उस समय एक फ़ेमस यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट करा।

लोगों को यह रोस्ट बहुत ही पसंद आया और इसी बीच अजय ने अपने चैनल का एक बार और नाम बदल कर कैरीमिनाटी कर दिया।

इसके बाद कैरी ने बहुत ही रोस्ट विडियो निकले और यूटूब वर्सेस टिकटोक वाली विडियो के बाद अजय ने कभी पीछे मूड कर नही देखा।

कैरीइस लिव (Carryislive)

अजय को गेम खेलना बहुत ही पसंद है और लोगों को भी इनकी गेमिंग व कॉमेंट्री बहुत ही पसंद आई।

इसलिए अजय ने 2017 में एक अलग से गेमिंग चैनल खोला और नाम रखा “कैरी इज़ लाईव (Carry is live)” आज भी यह इस चैनल पर शाम को गेमिंग लाईव स्ट्रीम करते है और अपने फ़ैन से बातें भी करते है।

कैरीमिनाटी प्रडक्शन अफ़िशल (Carryminati Production Official)

अजय ने अपना तीसरा चैनल 2022 में खोला है “कैरीमिनाटी प्रडक्शन अफ़िशल” इसपर यह पर्दे के पीछे के विडियो डालते है।

कैरीमिनाटी गर्लफ़्रेंड (Girlfriend)

कैरीमिनाटी का कहना है की वो अभी अपने काम पर फ़ोकस कर रहे है। उनका अभी रिलेशन्शिप में आने का कोई मन नही है। बहुत सारे लोग अवनीत कौर को इनकी गर्ल्फ़्रेंड बता रहे है लेकिन यह सच नही है। यह सिर्फ़ अफवाहें है।

कैरीमिनाटी सोशल मीडिया (Social Media)

सोशल मीडिया पर बहुत ही ऐक्टिव रहते है कैरी और अपने दिन चरियाँ व ज़रूरी बातें बताते रहते है। यह बहुत बार लाईव भी आते है और अपने फ़ैन से बातें भी करते है। अजय के इंस्टाग्राम पर 14 M से भी अधिक फ़ॉलोअर है।

यह यहाँ पर रोज़ स्टोरी डालते है और अनाउन्स्मेंट भी करते रहते है।

यह भी पढ़े -:

कैरीमिनाटी Net worth

अजय के बहुत सारे कमाई के साधन है वो ब्रांड डील, प्रमोशन, यूटूब व अन्य। इनकी नेट वर्थ 30 करोड़ के आस पास है।

किसी भी यूटूबेर की महीने की कमाई बहुत सारी चीज़ों पर निर्भर करती है आपको कही भी एकदम सही कमाई नही मिलेगी। लेकिन अंदाज़े के हिसाब से अजय महीने का 16 लाख से भी अधिक कमते है।

6 Trackbacks / Pingbacks

  1. Diljit Dosanjh biography in Hindi | दिलजीत दोसांझ का जीवन परिचय - Biography GURU
  2. Parmish Verma Biography in Hindi | पर्मिश वर्मा का जीवन परिचय - Biography GURU
  3. Siddharth Nigam biography in Hindi | सिद्धार्थ निगम का जीवन परिचय - Biography GURU
  4. Amit Bhadana Biography in Hindi | अमित भड़ाना का जीवन परिचय - Biography GURU
  5. Aman Dhatterwal biography in Hindi | अमन धत्तरवाल का जीवन परिचय - Biography GURU
  6. Sourav Joshi Biography in Hindi | सौरव जोशी का जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*