सतीश के वीडियो का जीवन परिचय | Satish Kushwaha Biography in Hindi

Word_Wizard
[Photo Credit: SatishKvideo/Instagram]

सतीश कुशवाहा की जीवनी, यूट्यूब, ब्लॉगिंग, गर्लफ्रेंड, व्यक्तिगत जीवन, परिवार, विवाह, शिक्षा, रोचक तथ्य, नेट वर्थ| Satish Kushwaha Biography in Hindi (Birth, Introduction, Girlfriend, Education, Family, YouTube, Marriage, Interesting facts, Net Worth)

अगर आप यूट्यूब को काफी समय से देख रहे हो तो यह निश्चित हैं की अपने सतीश कुशवाहा यूट्यूब चैनल कि वीडियो को भी देखा होगा। इनकी इंटरव्यू वीडियो यूट्यूब पर काफी मशहूर हैं। आज यह एक बहुत ही सफल यूट्यूबर और ब्लॉगर हैं। लेकिन इनकी यह सफलता की कहानी इतनी आसान नहीं थी। इन्होंने कई यूट्यूब चैनल बनाए लेकिन इतनी कुछ सफलता हासिल नहीं हुई और इनको कई कारणों की वजह से बीच में अपना यूट्यूब चैनल भी बंद करना पड़ा। सतीश ने यूट्यूब के लिए अपनी जॉब तक छोड़ दी थी। तो आइए जानते हैं इनकी इस सफलता की कहानी के बारे में और सतीश कुशवाहा की बायोग्राफी को पढ़ते हैं।

सतीश कुशवाहा के वीडियो कौन हैं (Who is Satish K Videos)

सतीश कुशवाहा यूपी से हैं जो फिलहाल दिल्ली में रहते हैं। पेशे से सतीश एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हैं। यह केवल यूट्यूब पर ही नहीं बल्कि ब्लॉगिंग में भी बहुत सफल हैं। इनके यूट्यूब चैनल का नाम “सतीश के वीडियो” हैं जिसपर एक मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं। यह अपनी इंटरव्यू की वीडियो के लिए यूट्यूब पर जाने जाते हैं जिसमें यह सफल लोगों के इंटरव्यू लेते हैं। इनका सपना एक फिल्म डायरेक्टर बनना था। शिक्षा के स्तर पर सतीश ने बी टेक कर रखी हैं।

सतीश कुशवाहा का जीवन परिचय (Introduction)

नामसतीश कुशवाहा
उपनामसतीश
पेशायूट्यूब और ब्लॉगिंग
जाना जाता हैयूट्यूब पर इंटरव्यू वीडियो बनाने के लिए

सतीश कुशवाहा का व्यक्तिगत जीवन (Personal life)

सतीश का जन्म 27 सितंबर 1994 को एक मध्य वर्ग परिवार में उत्तर प्रदेश में हुआ था।

जन्म तिथि27 सितंबर 1994
जन्म स्थानउत्तर प्रदेश
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरउत्तर प्रदेश
शौकयूट्यूब
कहाँ रहते हैंदिल्ली या उत्तर प्रदेश
यूट्यूब की शुरुआत2014

सतीश कुशवाहा की शिक्षा योग्यता, स्कूल और कॉलेज (Education Qualification, School & College)

इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई गाँव के ही सरकारी स्कूल से करी। कॉलेज में सतीश ने बीटेक कर रखी हैं।

शैक्षणिक योग्यताइंजीनियर, बीटेक
स्कूलगाँव के स्कूल
कॉलेज/विश्वविद्यालयज्ञात नहीं

सतीश कुशवाहा की वैवाहिक स्थिति (Marital Status & More)

सतीश ने कभी भी अपनी वैवाहिक स्थिति पर कोई भी बात नहीं करी हैं। यह अनुमान लगाना मुश्किल है की इनकी शादी हो रखी है या नहीं। सतीश अपनी निजी ज़िंदगी और यूट्यूब को अलग रखते हैं। वो अपनी फ़ैमिली को लेकर काफ़ी प्राइवेट हैं।

वैवाहिक स्थितिज्ञात नहीं

सतीश कुशवाहा का परिवार (Family)

सतीश के परिवार में उनके माता पिता और एक छोटा भाई हैं। इनके छोटे भाई भी इनकी तरह यूट्यूबर हैं। इनके परिवार के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं हैं। यह अपनी फ़ैमिली को प्राइवेट रखते हैं।

पिताज्ञात नहीं
माताज्ञात नहीं

सतीश कुशवाहा का प्रारंभिक जीवन (Early life)

सतीश को बचपन में लगता था की डॉक्टर और इंजीनियर बहुत अच्छी जॉब हैं और यह भी इन में से कुछ एक करना चाहते थे लेकिन धीरे धीरे इन्हें फिल्म डायरेक्टर का पता चला और इनको यह बहुत पसंद या गया परंतु मध्य वर्ग परिवार से होने के कारण और जहां पर लोगों को पता ना हो की फिल्म बनाना क्या होती हैं वहाँ से निकल कर फिल्म बनाने में जाना बहुत बड़ी चुनौती थी।

सतीश फिल्म डायरेक्टर की फीस जुटाने में असफल रहे और इसी कारण से इनको अपना सपना छोड़ कर इंजीनियर बनने की ही सोची।

सतीश का सपना था की वो फिल्म मैकिंग की तरफ जाए और वहाँ पर बॉलीवुड या भोजपुरी सिनेमा में कुछ करें लेकिन परिवार की परिस्थिति को देखते हुए इनको अपना यह सपना छोड़ना पड़ा।

इन्होंने स्कूल के बाद मन लगा के पढ़ाई करी और स्कालरशिप लेकर बी टेक इंजीनियरिंग कॉलेज से पूरी करी।

सतीश के वीडियो यूट्यूब और ब्लॉगिंग (YouTube & Blogging)

सतीश ने पहली बार वाई फ़ाई अपने कॉलेज में पहुँच के चलाया था। जिसके बाद इनको इंटरनेट की काफी अच्छी तरह से समझ हुई और इन्होंने यूट्यूब व ब्लॉगिंग के बारे में सीखा। जब यह बी टेक के दूसरे साल में थे तब इन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम “रिएक्शन अमंग पीपल” रखा इस चैनल पर यह और इनके दोस्त रिएक्शन वीडियो शूट करते थे।

इसके साथ ही इन्होंने बाद में एक वाइन चैनल भी बनाया यूट्यूब पर और साथ में ब्लॉगिंग भी करनी शुरू कर दी। अब यह यूट्यूब और ब्लॉगिंग करते व थोड़े बहुत पैसे कमाते।

कॉलेज खत्म होने के बाद सतीश ने जॉब की प्लेसमेंट ना लेकर यूट्यूब करना चाहा। उन दिनों यूट्यूब वर्कशॉप खुली थी मुंबई में जहां सतीश के पास एक अच्छा मौका था यूट्यूब पर कंटेंट कैसे बनाते हैं और यूट्यूब के बारे में और अच्छे से जाने का लेकिन इनके पास इतने पैसे नहीं थे की यह मुंबई जैसे सहर में रह सके फिर भी यह मुंबई चले गए घर वालों से ये कह कर की इनकी जॉब लगी हैं।

मुंबई में इनके पास किराया के इतने पैसे नहीं थे की यह एक फ्लैट या कमरा ले सके तो यह बाकी के चार लोगों के साथ बंटवारे में रहते थे। लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी और वहाँ बहुत गर्मी में भी काम किया।

वही बाद में इन्होंने अपने चैनल का नाम बदल कर “सतीश क वीडियो” कर दिया था और अब इन्होंने सफल यूट्यूबर के इंटरव्यू लेने शुरू कर दिए थे लेकिन बीच में कई कारणों की वजह से इनको अपना चैनल भी बंद रखना पड़ा और छह महीने बाद आके इन्होंने तय किया की अब से सिर्फ यूट्यूबर ही नहीं बल्कि हर उस व्यक्ति का यह इंटरव्यू वीडियो बनाएँगे जिसने अपने जीवन में कुछ न कुछ सफलता हासिल करी होगी।

ब्लॉगिंग में भी यह काफी सफल हो गए थे। ब्लॉगिंग के साथ साथ इन्होंने बीच में कंटेंट राइटिंग भी करी थी जिसके कारण मुंबई में रहने में इन्हें काफी मदद मिली थी। एक साल तक सतीश ने मुंबई में खूब मन लगा कर कड़ी मेहनत करी और जहां एक समय ऐसा था की इनके पास एक फ्लैट के किराये के भी पैसे नहीं थे वहा इन्होंने एक साल बाद मुंबई में अपना खुद का घर ले लिया था।

सतीश कुशवाहा की नेट वर्थ (NetWorth)

सतीश के मुख्य कमाई के साधन उनका यूट्यूब चैनल और ब्लॉग हैं। इसके अलावा इनके बिज़नेस और ब्रांड से भी अच्छी ख़ासी कमाई हो जाती हैं। इनकी नेट वर्थ 5 से 10 करोड़ से अधिक हैं।

नेट वर्थ10 करोड़

सतीश कुशवाहा के सोशल मीडिया अकाउंट (Social Accounts)

इंस्टाग्रामसतीश के वीडियो
ट्विटरसतीश के वीडियो
यूट्यूबसतीश के वीडियो
वेबसाइटsatishkushwaha.com

सतीश कुशवाहा फ्री ब्लोगिंग कोर्स (Free Blogging Course)

इन्होंने अपना ब्लॉगिंग कोर्स भी निकाल रखा हैं। जिससे देख कर नय ब्लॉगर अपना ब्लॉग अच्छे से बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इन्होंने इस कोर्स में सब कुछ अच्छे से बताया हैं। यह कोर्स शुरुआती लोगों के लिए काफ़ी अच्छा हैं। इस दो घंटे के कोर्स में सतीश ने सारी चीजों को बताया हैं। यह कोर्स इनके यूट्यूब चैनल पर फ्री में उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़े-

सतीश कुशवाहा के बारे में में सामान्य प्रश्न (FAQ)

कौन हैं सतीश कुशवाहा ?

सतीश कुशवाहा एक भारतीय यूट्यूबर और ब्लॉगर हैं। यह अपने इंटरव्यू वीडियो के लिए यूट्यूब पर प्रसिद्ध हैं। सतीश उत्तर प्रदेश से हैं और मुंबई जाकर इन्होंने अपने सपनों को पूरा किया था।

सतीश कुशवाहा ब्लॉग का नाम क्या हैं?

सतीश कुशवाहा के ब्लॉग का नाम उन्हीं के नाम पर हैं। पहले इनके ब्लॉग का नाम कुछ और था लेकिन फ़िलहाल इन्होंने बदल कर नया ब्लॉग बनाया और अपने नाम ही इन्होंने ब्लॉग का नाम रखा हैं।

सतीश कुशवाहा नेट वर्थ कितनी हैं?

सतीश के मुख्य कमाई के साधन उनका यूट्यूब चैनल और ब्लॉग हैं। इनके ख़ुद के कपड़े का ब्रांड और बिज़नेस भी हैं। इनके नेट वर 10 करोड़ के आस पास हैं।

Share This Article
Follow:
I done my Bachelors from Delhi University and currently working as a editor on Biographyguru. You can reach me out on instagram.
1 Comment
error: Content is protected !!