Kotak 811 Saving account open online | कोटक महिंद्रा में घर बैठे खाता खोले

Word_Wizard
(Image via Kotak bank)

कोटक 811 सेविंग अकाउंट ओपनिंग, कोटक 811 नेट बैंकिंग और खोले कोटक 811 में अकाउंट ऑनलाइन। Kotak 811 Saving account open online ?

दोस्तों, आज के समय हर कोई एक बैंक अकाउंट खोलना चाहता है लेकिन बैंकों में लगी लम्बी लाइनों का सामना और फार्म बरने की सिर दर्दी कोन उठाए। आज सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है। छोटी सी छोटी चीज से लेकर बड़ी से बड़ी चीजें भी आज ऑनलाइन है।

आपको अब बैंकों में जाकर अपना समय व्यर्थ करनी की ज़रूरत नही है। आप घर बैठे बैठे अपना खाता खोल सकते है किसी भी बैंक में और उसकी के॰वाय॰सी॰ (KYC) भी कर सकते है घर से ही। यहाँ तक कि आपकी पास बुक, चेक बुक और एटीएम कार्ड भी आपके घर पहुंच जाएगी।

आज के इस लेख (Article) में आपको बताऊँगा की कैसे आप Kotak 811 Saving account open online (कोटक महिंद्रा में घर बैठे खाता खोल सकते है)

कोटक महिंद्रा 811 अकाउंट (Kotak 811 account)

कोटक महिंद्रा 811 एक सेविंग अकाउंट है। यह एक 0 ज़ीरो बैलेन्स अकाउंट है। इसे आप घर बैठे 5 मिनट में खोल सकते है। कोटक बैंक की सुविधाएं बहुत ही अच्छी और तेज है। इस खाते में आपको साथ के साथ वर्चूअल (Virtual) डेबिट कार्ड मिल जाता है।

इसकी ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से आप इसका इस्तेमाल कही भी पैसों के लेन देन में कर सकते है। इसमें आप कितने भी पैसे रख सकते है और कम पैसे होने पर आपका कोई चार्ज या टैक्स नही लगता। आपको इस खाते में अच्छा ख़ासा ब्याज भी मिलता है।

ज़रूरी दस्तावेज़ बैंक अकाउंट खोलने के लिए (Documents for opening bank account)

लेकिन बैंक अकाउंट को खोलने के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ की ज़रूरत पड़ेगी। ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले इन्हें अपने पास रख ले ताकि आपको बाद में कोई दिक़्क़त ना हो। आपको इसके लिए चार चीज़ों की ज़रूरत होगी।

1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. आधार कार्ड लिंक फ़ोन नम्बर
4. फ़ोन (ऐंड्रॉड ओर आइफ़ोन)

अगर आपके पास पैन कार्ड नही है तो आप उससे भी ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई कर सकते है। लेकिन जब तक आपका पैन कार्ड नही आता आप अपना बैंक अकाउंट नही खोल सकते। इसलिए तब तक आप इंतिज़ार करे।

कोटक महिंद्रा 811 सेविंग अकाउंट खोलने की प्रक्रिया (Kotak 811 Saving account open online)

ऑनलाइन कोटक महिंद्रा 811 सेविंग अकाउंट को खोलने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है।
•सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउज़र पर “Kotak.com” सर्च करना है। या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करना “Click here” और आप सीधे कोटक 811 अकाउंट पर पहुंच जाओगे।
• अगर अपने सर्च कर के साइट खोली है तो आपके सामने कोटक 811 आ रहाँ होगा उसपर आपको क्लिक करना है।
• इसके बाद आपको अपना पूरा नाम और मोबाइल नम्बर डालना है अगर आपके पास ईमेल है तो वो भी डाल दे।
• अब ओपन नाउ (Open now) पर क्लिक करे और आगे बड़े। इसके बाद आपको अपना ओ॰टी॰पी॰ डालना है और आगे आधार कार्ड के इस्तेमाल के लिए येस (Yes) पर क्लिक करना है।
• आगे आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल भरने के बाद आपको ओटीपी डालना है।
• अब आपको अपनी कुछ बेसिक डिटेल भरनी है जैसे माता पिता का नाम, ऑक्युपेशन (Occupation) और आपकी सालाना आय।
• अब अगर आप चाहे तो नोमिनी की भी डिटेल डाल सकते है वरना यह आप बाद में भी कर सकते है।
• यह सब करने के बाद आपको अब नेट बैंकिंग का पासवर्ड सेट करना है और मोबाइल बैंकिंग का भी।
• पासवर्ड सेट करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा और आपकी स्क्रीन पर आपका खाता नम्बर और बाक़ी चीज़ें आ जाएगी।

अब आप अपने अकाउंट में आसानी से पैसों का लेन देन कर सकते है।

कोटक महिंद्रा 811 की ऑनलाइन KYC ( Kotak 811 account KYC online)

अपने बैंक का पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने खाते की KYC करनी होगी। आप इससे घर बैठे ऑनलाइन वीडियो कॉल पर कर सकते है।

ध्यान रह की वीडियो कॉल शुरू करने से पहले अपने पास आधार, पैन कार्ड और एक सफ़ेद कागज़ हो।

खाता खोलने के 5-6 घंटे के अंदर आपके WhatsApp पर कोटक बैंक की तरफ़ से वीडियो KYC के लिए मेसिज आया होगा। उस मेसिज (Message) में एक लिंक होगी आपको उससे ओपन करना है और अपना मोबाइल नम्बर व अपने जन्म की तारिक डालनी है। इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड से लिंक नम्बर पर आए हुए OTP को डालना है और अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड और अपनी एक सेल्फ़ी अपलोड करनी है।

इसके बाद बैंक का कर्मचारी आपकी वीडियो कॉल Accept कर लेगा और फिर वो आपसे कुछ आसान सवाल जैसे ऐड्रेस, नाम पूछेगा और आपकी KYC हो जाएगी।

कोटक महिंद्रा 811 के फायदे (Benefits of Kotak 811 account)

कोटक महिंद्रा 811 के अनेक फायदे है। आप इससे सीधा घर से ही खुलवा सकते है बैंक में जा कर समय बर्बाद नही करने पड़ेगा। यह 0 बैलेन्स अकाउंट है। खाते में पैसे कम होने पर आपके कोई पैसे नही लगेंगे। फ़्री में आपका अकाउंट खुल जाएगा। आपके कोई पैसे नही लगेंगे। इस खाते में आपको अच्छा ख़ासा intreset भी मिलता है। आपको साथ के साथ ए॰टी॰एम॰ कार्ड भी मिल जाता है। इसके अलावा इस खाते के बहुत सारे फ़ायदे है आप बैंक की साइट पर पढ़ सकते है।

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है ?

कोटक बैंक का मालिक उदय कोटक है।

कोटक महिंद्रा बैंक के फायदे ?

कोटक बैंक के अनेक फ़ायदे है यह अच्छी और तेज सर्विस देता है और इसमें ऑनलाइन अकाउंट भी खोल सकते है।

कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है?

कोटक बैंक का एटीएम आपके पास 7 दिन के अंदर घर पर पहुँच जाता है।

यह भी पढ़े –


TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
I done my Bachelors from Delhi University and currently working as a editor on Biographyguru. You can reach me out on instagram.
Leave a comment
error: Content is protected !!