Harnaaz Sandhu Biography in Hindi-2021 Miss Universe| हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स का जीवन परिचय

Word_Wizard
(Image Via Harnaaz instagram)

Harnaaz Sandhu biography in Hindi, Harnaaz Sandhu कौन है, Miss Universe 2021, Harnaaz Sandhu Age, height, family, awards, Net worth. हरनाज़ संधू के बारे में जाने के लिए इस लेख के साथ बने रहे।

दोस्तों Harnaaz Sandhu ने वो कर दिखाया जो कोई पिछले 21 साल में नही कर पाया। इस साल 70वा मिस यूनिवर्स हुआ था और Harnaaz ने उसे जीत कर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया। इससे पहले मिस यूनिवर्स का ताज लारा दत्ता ने जीता था सन 2000 में और अब 21 साल बाद यह Harnaaz ने जीता है।
Harnaaz ने अपना नाम विश्व के इतिहास के पन्नो में लिख दिया है और यह भारत के लिए काफ़ी ख़ुशी का मोका है। अब आइए Harnaaz Kaur Sandhu biography in hindi के बारे में जानते है।

Harnaaz Sandhu Biography in Hindi | हरनाज संधू की जीवनी

नामहरनाज़ संधू
जन्म3 मार्च 2000
शिक्षाशिवलिक पब्लिक स्कूल, चण्डीगढ़
Girls College चण्डीगढ़
परिवारपिता-परमजीत सिंह संधू
माता-रूबी संधू
पेशामॉडल और ऐक्ट्रेस
पुरस्कारमिस फ़ेमिन पंजाब (Miss Femina Punjab)
मिस दीवा (Miss diva)
मिस यूनिवर्स
निवल मूल्य3-4 करोड़
राष्ट्रीयताभारतीय

Harnaaz Sandhu Age, Education, Family, Early life (हरनाज संधू की उम्र, परिवार, शिक्षा और प्रारंभिक जीवन)

Harnaaz का जन्म 3 मार्च 2000 में एक पंजाबी परिवार में चण्डीगढ़ में हुआ था। इनका पूरा नाम हरनाज कौर संधू है।Harnaaz को बचपन से ही मॉडलिंग और ऐक्टिंग का बहुत शोक था। इसके माता पिता भी यही चाहते थे कि जो Harnaaz को पसंद वो वही कर सकती है। परिवार की तरफ़ से Harnaaz के ऊपर कोई रोक टोक नही थी।

Harnaaz ने अपनी स्कूल की पढ़ाई चण्डीगढ़ के ही शिवलिक पब्लिक स्कूल से की है। कॉलेज की पढ़ाई भी Harnaaz ने Girls College चण्डीगढ़ से की है। इन्होंने Bachelors कर रखी है Information and Technology में। कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ Harnaaz मॉडलिंग और ऐक्टिंग भी करती थी।

Harnaaz के पिता का नाम परमजीत सिंह संधू है और माता का नाम रूबी संधू है।

Harnaaz Sandhu Miss Universe ( हरनाज का मिस यूनिवर्स का सफ़र)

हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स की त्यारी साल 2019 में शुरू करी थी। इन्होंने कड़ी मेहनत और अपनी लगन से इसी साल मिस फ़ेमिन पंजाब (Miss Femina Panjab) प्रतियोगिता में भाग लिया और जीत कर उससे अपने नाम कर लिया। इसके बाद इन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई को पूरा किया और 2021 में फ़िल्म इंडस्ट्री में पैर रखा।

इनकी पहली फ़िल् का नाम “यारा दिया पू बरनी” था और यह इसी साल रिलीज़ भी हो गई थी। इनकी दूसरी फ़िल्म “बाई जी कुट्टंगे” 2022 में रिलीज़ होगी। अब तक इन्होंने दो ही फ़िल्म की है।

फ़िल्म की कामयाबी के बाद इन्होंने मिस यूनिवर्स में जाने का फ़ैसला किया। इन्होंने ठान लिया कि ये मिस यूनिवर्स को चाहे कुछ हो जाए अपने नाम कर के रहेगी और यही हुआ। हरनाज ने जितने के बाद भगवान, परिवार और मिस इंडिया ग्रूप की आभारी हूँ जिन्होंने मुझे इस पूरे सफ़र में मदद की।

मिस यूनिवर्स जितने के बाद हरनाज को मिस यूनिवर्स का ताज मिला है जिसकी क़ीमत 38 करोड़ है और हरनाज इससे अपने पास एक साल या जब तक कोई और नही बनता मिस यूनिवर्स तब तक अपने पास रख सकती है। इसके अलावा हरनाज को 1.8 करोड़ पैसे और अमेरिका के New यॉर्क में 1 साल के लिए रहने के लिए फ़्लैट भी मिला है।

Harnaaz को एक पूरी टीम (Professional) भी मिली है जो उसके मेक उप, बालों, कपड़ों को देखती है और पूरी दुनिया के माहिर फोटोग्राफर, डाक्टर और विशेषज्ञ (Nutritionist) भी मिले है। इसके अलावा हरनाज को फ़्री में beauty प्रोडक्ट, कपड़े और आभूषण भी मिलते रहेंगे।

भारत ने कुल मिला कर आज तक केवल तीन बार ही मिस यूनिवर्स के ताज को जीता है। सबसे पहले यह 1994 में सुष्मिता सेन ने जीता था फिर 2000 में लारा दत्ता ने और अब 2021 में हरनाज संधू ने जीता है।

हरनाज का कहना है कि आज कल के बच्चे अपने ऊपर विश्वास नही करते इसीलिए वो सफल नही हो पाते। अगर वो अपने ऊपर विश्वास करना शुरू कर दे तो सब कुछ हासिल कर सकते है।

Harnaaz Sandhu Awards (हरनाज के जीते हुए ईनाम)

2019मिस फ़ेमिन पंजाब (Miss Femina Punjab) के अवार्ड को जीता था।
2021मिस दीवा (Miss diva) ईनाम को अपने नाम करा था
13 दिसंबर 2021मिस यूनिवर्स का अवार्ड जीता था।

Harnaaz Sandhu Net worth (हरनाज संधू का निवल मूल्य)

दोस्तों हरनाज की कोई जॉब नही है वे मॉडलिंग, ऐक्टिंग और फ़िल्म या मोडलिंग प्रतियोगिता से पैसे कमाती है।
मिस यूनिवर्स जितने के बाद Harnaaz को 1.8 करोड़ पैसे और monthly सैलरी भी मिलेगी।

हरनाज़ संधू कौन है?

हरनाज संधू 21 साल की मॉडल और ऐक्ट्रेस है यह चंडीगढ़ में रहती है और हाल ही में मिस यूनिवर्स का किताब जीता है। भारत को यह विजय 21 साल बाद मिली है।

हरनाज़ संधू की उम्र कितनी है?

हनराज संधू का जन्म 3 मार्च 2000 को चंडीगढ़ में हुआ था। 2021 के हिसाब से ये 21 साल की है।

What is the Age and Height of Miss India Universe Harnaaz Kaur Sandhu?

The Miss universe Harnaaz Sandhu is 21 years old and 5ft 8 inch (1.8 m) in height.

What is the Birth Date of Harnaaz Kaur Sandhu?

The date of Birth of Harnaaz Sandhu is 3 March 2000. She is born in Chandigarh.

हरनाज़ संधू कौन है ?

हरनाज संधू चंडीगढ़ में रहने वाली ऐक्ट्रेस और मॉडल है। 2021 में इन्होंने दो पंजाबी फ़िल्मों में भी काम किया है और 2021 में 70वा मिस यूनिवर्स जो इसराइल में हुआ था उसको भी जीता है।

हरनाज़ संधू इतनी चर्चा में क्यों है ?

हरनाज संधू चर्चा में इसलिए है क्योंकि इन्होंने वो कर दिखाया जो पिछले 21 साल तक कोई नही कर सका। इन्होंने मिस यूनिवर्स के ताज को जीत लिया और भारत का नाम विश्व के इतिहास के पन्नो में दर्ज कर दिया।


ये भी पढ़े -:

TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
I done my Bachelors from Delhi University and currently working as a editor on Biographyguru. You can reach me out on instagram.
3 Comments
error: Content is protected !!