अल्लू अर्जुन जीवन परिचय | Allu Arjun Biography in Hindi

Word_Wizard
[Photo Credit: AlluArjun/Instagram]

अल्लू अर्जुन की जीवनी, हिट फ़िल्में, गर्लफ्रेंड, व्यक्तिगत जीवन, परिवार, विवाह, शिक्षा, ऐक्टिंग करियर, नेट वर्थ| Allu Arjun Biography in Hindi (Hit films, Education, Family, Acting Career, Marriage, Interesting FAQ, Net Worth)

Contents
अल्लू अर्जुन कौन हैं (Who is Allu Arjun)अल्लू अर्जुन का जीवन परिचय (Introduction)अल्लू अर्जुन का व्यक्तिगत जीवन (Personal life)अल्लू अर्जुन की शिक्षा योग्यता, स्कूल और कॉलेज (Education Qualification, School & College)अल्लू अर्जुन का परिवार (Family)अल्लू अर्जुन की वैवाहिक स्थिति (Marital Status & More)अल्लू अर्जुन का प्रारंभिक जीवन (Early life)अल्लू अर्जुन का एक्टिंग करियर (Acting Career)अल्लू अर्जुन की हिट फ़िल्में (Hit Films)अल्लू अर्जुन के पुरस्कार (Awards)अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ (NetWorth)अल्लू अर्जुन के सोशल मीडिया (Social Accounts)अल्लू अर्जुन के बारे में में सामान्य प्रशन (FAQ)अल्लू अर्जुन और राम चरण चचेरे भाई हैं?अल्लू अर्जुन परिवार के सभी सदस्यअल्लू अर्जुन कारों की सूचीक्या अल्लू अर्जुन हिंदी बोल सकते हैं?

एक समय ऐसा भी था जब साउथ इंडियन फिल्मों को कोई नहीं पूछता था और आज लोगों को यह फिल्में देखना बहुत पसंद हैं। यह सब साउथ इंडियन फिल्मों की मेहनत और उनके अभिनेताओं के वजह से हो पाया हैं। अल्लू अर्जुन भी एक साउथ सिनेमा के ऐक्टर हैं जिन्होंने अपनी सुपर हिट फिल्में निकाल कर यह दिखा दिया हैं की साउथ इंडियन फिल्में भी कम नहीं हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्मों को चाहने वाले आज केवल साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में हैं। अल्लू अर्जुन ने काफी हिट फिल्में निकाली हैं जिन्होंने साउथ सिनेमा के ऊपर चार चाँद लगा दिए हैं। आइए जानते हैं अल्लू अर्जुन के बारे में और अल्लू अर्जुन का जीवन परिचय को पढ़ते हैं।

अल्लू अर्जुन कौन हैं (Who is Allu Arjun)

अल्लू अर्जुन पेशे से एक ऐक्टर, मोडेल, प्रडूसर और डायरेक्टर हैं। यह साउथ इंडियन फिल्मों में काम करते हैं। इन्होंने साउथ सिनेमा को काफी हिट फिल्में भी दी हैं। साउथ इंडियन फिल्मों को लोगों तक पहुँचने में इनका बहुत बड़ा योग दान हैं। यह चेन्नई के रहने वाले हैं। इनको स्टाइलिश स्टार के नाम से भी जाना जाता हैं। यह भारत के सबसे अधिक पैड ऐक्टर में से एक हैं।

अल्लू अर्जुन का जीवन परिचय (Introduction)

नामअल्लू अर्जुन
उपनामअल्लू, बनी, स्टाइलिश स्टार
पेशाऐक्टर, मोडेल, प्रडूसर और डायरेक्टर
जाना जाता हैएक्टिंग

अल्लू अर्जुन का व्यक्तिगत जीवन (Personal life)

अल्लू अर्जुन का उपनाम बनी और स्टाइलिश स्टार हैं। इनका जन्म 8 अप्रैल 1982 को चेन्नई में हुआ था। बचपन से ही इन्हें डांस एवं ऐक्टिंग का बहुत ज्यादा शोक हैं।

जन्म तिथि (Date of Birth)8 अप्रैल 1982
जन्म स्थान (Birth Place)चेन्नई
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
शौक (Habbits)डांस एवं ऐक्टिंग
करियर की शुरुआत (Starting of Career)2003
डेब्यू फ़िल्म (Debut Film) गंगोत्री
पहली हिट फ़िल्म (First Hit film)आर्य, 2004

अल्लू अर्जुन की शिक्षा योग्यता, स्कूल और कॉलेज (Education Qualification, School & College)

अल्लू ने सेंट पैट्रिक स्कूल, चेन्नई से अपनी पढ़ाई पूरी करी हैं। कॉलेज की पढ़ाई के लिए यह हैदराबाद चले गये जहां इन्होंने एमएसआर कॉलेज से बीबीए पूरी करी।

शैक्षणिक योग्यताबीबीए में ग्रेजुएशन
स्कूलपैट्रिक स्कूल, चेन्नई
कॉलेज/विश्वविद्यालयएमएसआर कॉलेज, हैदराबाद

अल्लू अर्जुन का परिवार (Family)

अल्लू अर्जुन के परिवार में उनके माता-पिता और दो भाई हैं। इनके पिता का नाम अल्लू अरविन्द हैं और निर्मला इनकी माता का नाम हैं। इनके दो भाई हैं अल्लू सिरीश और अल्लू वेंकटेश।

पिताअल्लू अरविन्द
मातानिर्मला
भाईअल्लू सिरीश और अल्लू वेंकटेश

अल्लू अर्जुन की वैवाहिक स्थिति (Marital Status & More)

अल्लू अर्जुन ने 6 मार्च 2011 को स्नेह रेड्डी से शादी करी थी और इन दोनों के दो बच्चे हैं लड़का अयान जिसका जन्म 2014 में हुआ था और लड़की अरहा जिसका जन्म 2016 में हुआ था।

वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी स्नेह रेड्डी
बच्चेअयान और अरहा

अल्लू अर्जुन का प्रारंभिक जीवन (Early life)

अल्लू को बचपन से ही डांस और ऐक्टिंग का बहुत ज्यादा शोक हैं। यह अक्सर अपने स्कूल व कॉलेज में डांस और ऐक्टिंग से संबंधित चीजों में प्रवेश करते थे और लग भग यह इनमें प्रथम स्थान प्राप्त करते थे। कम उम्र में ऐक्टिंग की तरफ ज्यादा लगाओ होने के कारण ही शायद इन्होंने ऐक्टर बनने की सोची। यह अपनी डांस स्किल के कारण भी जाने जाते हैं। अल्लू को बचपन से ही ऐक्टिंग के प्रति लगाओ था जिसके कारण इन्होंने ऐक्टर बनने की सोची और आगे चल कर इन्होंने साउथ सिनेमा में प्रवेश किया।

अल्लू अर्जुन का एक्टिंग करियर (Acting Career)

वर्ष 1985 की बात हैं जब अल्लू ने पहली बार साउथ इंडियन सिनेमा में अपना कदम रखा और एक बाल कलाकार के रूप में अल्लू ने फिल्म “विजेता” में काम किया।

वर्ष 2001 इनको दुबारा देखा गया एक डांसर के रोप में फिल्म “डैडी” के अंदर।

वर्ष 2003 में इन्होंने अपना डेब्यू करा लीड ऐक्टर के रूप में फिल्म “गंगोत्री” में। यह फिल्म सुपर हिट गई और साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसने बहुत कमाई करी। इस फिल्म के कारण अल्लू को साउथ इंडियन फ़िल्म फेयर अवार्ड की तरफ से “बेस्ट मेल डेब्यू” का अवॉर्ड भी मिल।

वर्ष 2004 में इनकी फिल्म “आर्य” आई जो की काफी हिट गई और यह लोगों के दिलों पर छाह गए।

वर्ष 2005 में इनकी “बनी” फिल्म आई जिसमें इनका रोल एक कॉलेज स्टूडेंट का था। इस फिल्म के बाद यह सबके पसंदीदा ऐक्टर बन गए।

इसके बाद अल्लु ने कभी पीछे मूड के नहीं देखा और यह एक के बाद एक फिल्में निकलते गए। जिससे इन्होंने पूरे भारत में लोगों के दिलों पर राज कर लिया।

वर्ष 2021 में इनकी फिल्म “पुष्पा” आइए। जिसने सबको हिला के रख दिया और यह फिल्म सुपर हिट गई। 2021 में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ कमाती हैं जो की इसे 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बना देता हैं और तेलुगु फिल्मों में यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होती हैं।

अल्लू अर्जुन की हिट फ़िल्में (Hit Films)

अल्लु ने अपने करियर में काफ़ी हिट फ़िल्में करी हैं यह रही उनकी सुपर हिट फ़िल्में।

सालफिल्म
2003गंगोत्री
2004आर्य
2005बन्नी
2007देसमुदुरु
2008परुगु
2009आर्य 2
2011बद्रीनाथ
2012जुलयी
2014रेस गुर्रम
2016सर्रेनोडु
2017दुव्वदा जगन्नाधम
2020अला वैकुंठपूर्मुलु
2021पुष्पा

अल्लू अर्जुन के पुरस्कार (Awards)

अल्लू अर्जुन काफ़ी मेहनती और प्रतिभावान अभिनेता हैं इन्होंने अपनी मेहनत से काफ़ी सारे पुरस्कार जीते हुए हैं।

पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार – तेलुगु
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार – तेलुगु
नंदी विशेष जूरी पुरस्कार
सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आईफा उत्सवम पुरस्कार – पुरुष – तेलुगु

अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ (NetWorth)

अल्लु की कमाई के ज़रिए उनकी फ़िल्में, ऐड और स्पॉन्सर शिप हैं। इनकी नेट वर्थ 460 करोड़ से भी अधिक हैं।

नेट वर्थ460 करोड़

अल्लू अर्जुन के सोशल मीडिया (Social Accounts)

यह रहे इनके सोशल मीडिया अकाउंट जहां पर आप इन्हें फॉलो कर सकते हैं।

इंस्टाग्रामअल्लुअर्जुन
ट्विटरअल्लुअर्जुन

ये भी पढ़े -:

अल्लू अर्जुन के बारे में में सामान्य प्रशन (FAQ)

इनके बारे में कुछ बार-बार पूछे जाने वाले सवाल।

अल्लू अर्जुन और राम चरण चचेरे भाई हैं?

राम चरण के पिता अल्लु के रिस्टेदारी में अल्लु के चाचा लगते हैं। इसलिए अल्लू अर्जुन और राम चरण दोनों चचेरे भाई हैं।

अल्लू अर्जुन परिवार के सभी सदस्य

अल्लू अर्जुन परिवार में उनके पिता अल्लू अरविन्द एवं माता निर्मला और दो भाई हैं अल्लू सिरीश और अल्लू वेंकटेश।

अल्लू अर्जुन कारों की सूची

अल्लु को कारों का बहुत शोक हैं इनके पास लक्ज़री से लेकर स्पोर्ट कारों तक सब हैं। यह है इनकी कुछ कारें रोल्स रॉयस फैंटम, रेंज रोवर वोग, ऑडी A7, बीएमडब्ल्यू एक्स6, मर्सिडीज 350डी और ख़ुद की वैनिटी वैन भी हैं।

क्या अल्लू अर्जुन हिंदी बोल सकते हैं?

नहीं, जहां तक अनुमान हैं वो हिन्दी में इतने अच्छे नहीं हैं। वो एक साउथ इण्डियन एक्टर हैं और साउथ के ही रहने वाले हैं। इनकी भाषा तेलगू हैं।

Share This Article
Follow:
I done my Bachelors from Delhi University and currently working as a editor on Biographyguru. You can reach me out on instagram.
1 Comment
error: Content is protected !!