अंबरीश वर्मा का जीवन परिचय | Ambrish Verma Biography in Hindi

Word_Wizard
Image Credit: Instagram/AmbrishVerma

अंबरीश वर्मा की जीवनी, हिट वेब सीरीज, टीवीएफ़, गर्लफ्रेंड, एक्टिंग, व्यक्तिगत जीवन, परिवार, शिक्षा, नेट वर्थ | Ambrish Verma Biography in Hindi (Hit Shows, TVF, Webseries, Acting Career, Net Worth)

टीवीएफ़ (TVF) के शो और वेबसेरीज़ का तो हर कोई दीवाना हैं। अंबरीश टीवीएफ़ के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं। जिनकी एनसीआर डेज़ और सपने vs एवरीवन जैसी वेबसेरीज़ ने लोगों के दिलो पर राज कर लिया हैं। इनको आज किसी परिचय की ज़रूरत नहीं हैं। आइए जानते हैं इनके एक्टिंग सफ़र के बारे में और अंबरीश वर्मा की जीवनी को पढ़ते हैं।

अंबरीश वर्मा कौन हैं (Who is Ambrish Verma)

अंबरीश वर्मा का निक नाम ऐम्बियन है। यह दिल्ली के रहने वाले है। यह यूट्यूब पर ऐक्टर, राइटर, और डायरेक्टर भी है। पर इनका कोई ख़ुद का यूट्यूब अकाउंट नहीं है। इंस्टाग्राम पर भी इनके 173k फ़ॉलोवर्स है। इन्होंने कई यूट्यूब वीडियोस और वेब सीरीज़ में भी काम किया है।

अंबरीश वर्मा जीवन परिचय (Introduction)

नामअंबरीश वर्मा
उपनामअंबरीश
पेशाऐक्टिंग और राइटर
जाना जाता हैऐक्टिंग कि लिये

अंबरीश वर्मा का व्यक्तिगत जीवन (Personal life)

इनका जन्म 4 जुलाई 1989 को हुआ था। इनको कविता लिखना और क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है।

जन्म तिथि4 जुलाई 1989
जन्म स्थानन्यू दिल्ली
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरन्यू दिल्ली
शौकपोएट्री और क्रिकेट खेलना
राशिसिंह
धर्महिंदू
हिट शोएन सी आर डेज़

अंबरीश वर्मा की शिक्षा योग्यता, स्कूल और कॉलेज (Education Qualification, School & College)

स्कूल की पढ़ाई इन्होंने आर. के. पुरम स्कूल, दिल्ली से की है।उसके बाद इन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई. की। उसके बाद इन्होंने गुड़गाँव से एमबीए की मार्केटिंग में फ़्रॉम मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट से की।

स्कूलआर. के. पुरम स्कूल
कॉलेज/विश्वविद्यालयस्कूलदिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग और मैनेजमेण्ट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट

अंबरीश वर्मा की वैवाहिक स्थिति (Marital Status & More)

अंबरीश ने अभी शादी के बारे में कुछ नहीं सोचा है वे अभी अपने करियर पर ध्यान दे रहे है।

वैवाहिक स्थितिअविवाहित

अंबरीश वर्मा का परिवार (Family)

अंबरीश वर्मा एक मिडिल क्लास परिवार से है। इनका परिवार गुरुग्राम से है। इन्होंने अपने परिवार के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। ना ही कोई अपने परिवार के साथ फोटो सोश्यल मीडिया पर डाली है।

पिताअज्ञात
माताअज्ञात

अंबरीश वर्मा का प्रारंभिक जीवन (Early life)

अंबरीश वर्मा एक मिडिल क्लास परिवार से है। इनका परिवार गुरुग्राम से है। इन्होंने अपने परिवार के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। इनका जन्म 4 जुलाई 1989 में हुआ। इन्हें बचपन से ही पोएट्री और क्रिकेट खेलने का शौक़ था और ऐक्टिंग करने का शौक़ भी था। स्कूल की पढ़ाई इन्होंने आर. के. पुरम स्कूल, दिल्ली से की है।उसके बाद इन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई. की। उसके बाद इन्होंने गुड़गाँव से एमबीए की मार्केटिंग में फ़्रॉम मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट से।

एमबीए पूरी करने के बाद ये 2015 में दिल्ली से मुंबई चले गये। वहाँ एक साल तक अंग्रेज़ी अख़बार में काम किया और उसके बाद ही इनका ऐक्टिंग करियर शुरू हो गया।

अंबरीश वर्मा का एक्टिंग करियर (Acting Career)

अंबरीश को कॉलेज के समय से ही ऐक्टिंग का शौक़ था।ये पहले दिल्ली में थियेटर और नाटक करते थे। 2015 में अपनी एमबीए पूरी करने के बाद ये दिल्ली से मुंबई गए और वहाँ अंग्रेज़ी न्यूज़पेपर बेनेट कॉलेमैन और को. एलटीडी (टाइम्स ग्रुप) से जुड़े। उन्होंने एक साल यहाँ काम किया उसके बाद मुंबई थियेटर कम्पनी की ऐक्टिंग क्लासेज़ में चले गये।

उसके बाद ये टी.वी.एफ़ मार्केटिंग ग्रुप के मेम्बर बने। 2019 में इन्होंने टी.वी.एफ़ को छोड़ दिया और लिखने और निर्देशकता पे ध्यान दिया। टेलिविज़न शो ‘डूड’ जो की 2022 में आया और ‘एन सी आर डेज़’ जो की 2022 में आया उन्हें लिखा और निर्देशकता की। यें काफ़ी कॉमेडिक फ़िल्म में भी आये।

‘दी आम आदमी फ़ैमिली’ में दीपक शुक्ला का रोल किया जो 2017 में आया, ‘बैकपैकर्स’ 2019 , ‘रौंग नंबर’ में करण का रोल किया जो की 2019-2020 । उसके बाद ‘दी ग्रेट इण्डियन वेडिंग’ में विपुल अग्रवाल का रोल किया जो की 2021 में आया और ‘एन सी आर डेज़’ में नवीन टॉकस का अभिनय किया जो की 2022 में आया ये कुछ टीवी शोज़ है जिनमे इन्होंने ऐक्टिंग की।

इन्होंने प्रसिद्ध वेब सीरीज़ ‘कॉलेज रोमांस’ में अंशुमन का रोल किया। फिर 2023 में इन्होंने ‘दी विनिंग सीक्रेट्स’ एक नयी टीवी मिनी सीरीज़ में आर जे फराह्न का रोल किया।

अंबरीश वर्मा की हिट वेब सीरीज (Hit Webseries)

अंबरीश वर्मा की काफ़ी वेब सीरीज़ हिट हुई जैसे की-

सालवेबसीरीज
2019रौंग नंबर
2017दी ग्रेट इंडियन वेडिंग
2022डूड
2022एन सी आर डेज़
2023सपने vs एवरीवन

अंबरीश वर्मा की वेब सीरीज (All Web series)

सालवेबसीरीज
2017दी आम आदमी फ़ैमली
2018स्टेज
कॉलेज रोमांस
2019बैकपैकर्स
रौंग नंबर
2021दी ग्रेट इंडियन वेडिंग
2022एन सी आर डेज़
डूड
2023दी विनिंग सीक्रेट्स
सपने vs एवरीवन

अंबरीश वर्मा की नेट वर्थ (NetWorth)

अंबरीश यूट्यूब और वेब सीरीज़ से ही कमाते है। ऐक्टिंग इनका मुख्य कमाई का ज़रिया है। इनकी नेट वर्थ 3 करोड़ से भी ज़्यादा है।

नेट वर्थ3 करोड़

ये भी पढ़े-

अंबरीश वर्मा के सोशल मीडिया (Social Accounts)

यह अपने इंस्टाग्राम पर काफ़ी ऐक्टिव रहते हैं। यहाँ पर यह अपनी आने वाली वेब सीरीज के बारे में भी बताते रहते हैं।

इंस्टाग्रामambrishverma3011

अंबरीश वर्मा के बारे में में सामान्य प्रशन (FAQ)

अंबरीश वर्मा किस राज्य से हैं?

अंबरीश वर्मा दिल्ली से हैं। दिल्ली इनका जन्म जन्म स्थान भी हैं।

Share This Article
Follow:
I done my Bachelors from Delhi University and currently working as a editor on Biographyguru. You can reach me out on instagram.
1 Comment
error: Content is protected !!