टोटल गेमिंग, अज्जू भाई जीवन परिचय | Total Gaming, Ajju bhai Biography in Hindi

Total Gaming, Ajju bhai Biography in Hindi
[Image credit: Total Gaming/Instagram]

टोटल गेमिंग, अज्जू भाई की जीवनी, गर्लफ्रेंड, गेमिंग, विवाह, शिक्षा, यूट्यूब, रोचक तथ्य, नेट वर्थ| | Total Gaming, Ajju Bhai Biography in Hindi (Girlfriend, Education, Family, YouTube, Marriage, Interesting facts, Net Worth)

टोटल गेमिंग का असली नाम अजय हैं। यह गुजरात के रहने वाले हैं जिसका आज भारत में सबसे ज़्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाला यूट्यूब चैनल हैं। इनकी फ़ैन फॉलोइंग का कोई अनुमान नहीं हैं। गेमिंग कैटेगरी में इनका चैनल पूरे भारत में सबसे ऊपर हैं। लेकिन इन्होंने यह सब हासिल करने के लिए बहुत महन्नत करी हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी इन्होंने अपनी नौकरी नहीं छोड़ी और चैनल के साथ साथ अपने बाक़ी कमों पर भी पूरा ध्यान दिया। आइए जानते हैं अज्जू भाई के बारे में और पढ़ते हैं टोटल गेमिंग जीवन परिचय को। अगर आपको यह जीवन परिचय अच्छा लगे तो इससे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना।

Table of Contents

अज्जू भाई कौन हैं (Who is Ajju Bhai)

अज्जू भाई का असली नाम अजय हैं यह अहमदाबाद, गुजरात के रहने वाले हैं। इनके चैनल का नाम टोटल गेमिंग हैं जिसपर 30 मिलियन से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं। इन्होंने यह चैनल साल 2018 में शुरू किया था और आज इनके पास पाँच से भी अधिक यूट्यूब चैनल हैं। अज्जू अपने मुख्य चैनल टोटल गेमिंग पर “फ्री फायर” गेम से संबंधित वीडियो डालते हैं।

अज्जू भाई का जीवन परिचय एवं व्यक्तिगत जीवन (Introduction & Personal life)

अज्जू भाई का असली नाम अजय हैं। इनका जन्म 1998 में अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। पेशे से यह एक यूट्यूबर, सॉफ्टवेर इंजीनियर और ग्रोथ हैकर हैं। इनको पूरी यूट्यूब समुदाय में या तो टोटल गेमिंग या फिर अज्जू भाई के नाम से ही जाना जाता हैं। शुरू से अजय बाक़ी बच्चों की तरह ही था। ये घर से स्कूल और स्कूल से घर आके सिर्फ़ गेम खेलता था। इनका पसंदीदा खेल क्रिकेट हैं और पसंदीदा सिंगर बादशाह व रफ़्तार हैं। हिन्दी सिनेमा में इनको राजकुमार राव पसंद हैं।

नामअजय
उपनामअज्जू भाई
पेशाकंटेंट क्रिएटर और गेमिंग
जाना जाता हैफ्री फायर गेम के लिए
जन्म1998
जन्म स्थानअहमदाबाद, गुजरात
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरअहमदाबाद
यूट्यूब चैनलटोटल गेमिंग, अजय वर्स, अज्जू भाई, टीजी हाइलाइट्स, टीजी टूर्नामेंट, टोटल गेमिंग शॉर्ट्स
यूट्यूब स्थापना वर्ष2018

अज्जू भाई की शिक्षा योग्यता, स्कूल और कॉलेज (Education Qualification, School & College)

अज्जू भाई को पढ़ाई में इतनी कुछ ख़ास दिलचस्पी नहीं थी लेकिन इन्होंने मन लगा कर पढ़ाई करी और स्कूल की शिक्षा ख़त्म होते ही इन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश किया। लेकिन अज्जू ने किन्ही कारण वश 2017 को कॉलेज ड्राप आउट कर दिया।

शैक्षणिक योग्यताकॉलेज
स्कूलज्ञात नहीं
कॉलेज/विश्वविद्यालयइंजीनियरिंग

अज्जू भाई की वैवाहिक स्थिति (Marital Status & More)

अज्जू के विवाह को लेकर या गर्लफ्रेंड को लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं हैं।

वैवाहिक स्थितिअविवाहित

अज्जू भाई का परिवार (Family)

अज्जू यानी अजय के परिवार में काफ़ी सदस्य नहीं हैं। इनका एक छोटा सा परिवार हैं। इनके परिवार में इनके माता, पिता और इनका छोटा भाई हैं। इनके परिवार के बारे में ज़्यादा ज्ञात नहीं हैं। यह अपने परिवार को प्राइवेट भी रखते हैं।

अज्जू भाई यूट्यूब (YouTube Career)

अज्जू कुछ ख़ास नहीं थे बल्की इनका सबवाओ भी बाक़ी बच्चों की तरह ही था। यह स्कूल से घर आके गेम खेलते और अपने बाक़ी के काम करते। इनकी ज़िंदगी ने मोड़ तब लिया जब इन्होंने 2017 में कॉलेज को ड्राप आउट कर दिया। ड्राप आउट होने के बाद अज्जू ने वृष 2018 में दो यूट्यूब चैनल बनाये शायद इन्हें पता था या फिर विश्वास था कि यह आगे जाके सफल होगे। उस समय भारत में “पी यू बी जी” नामक गेम बहुत चलती थी लेकिन इन्होंने फेसला किया की यह “फ्री फायर” ही खेलेगे। बाद में आगे चल कर इन्हें फ्रीफायर गेम में बहुत सफलता हासिल हुई। देखते ही देखते इनका चैनल कुछ सालों में भारत का नंबर वन गेमिंग चैनल बन गया।

एक बार अज्जू ने बताया था की कॉलेज में केवल कुछ साल जाने के बाद भी उन्होंने अच्छी ख़ासी नॉलेज प्राप्त कर ली थी। इसका फ़ायदा इन्हें आगे चल कर हुआ जब इन्होंने एक कंपनी के लिए सॉफ्टवेर बनाया। कंपनी को इनका काम बहुत पसंद आया और इन्हें सॉफ्टवेर इंजीनियर के तोर पे कंपनी में नौकरी दे दी।

यूट्यूब पर इतना सब कुछ हासिल करने के बाद भी अज्जू ने अपनी नौकरी को नहीं छोड़ा। आज भी यह गुजरात की ही एक कंपनी में सॉफ्टवेर इंजीनियर के तोर पे काम करते हैं।

अज्जू ने पुराने दोनों चैनल पर अच्छी सफलता हासिल करने के बाद 2021 में दो और चैनल बनाये जिनका नाम इन्होंने “अज्जू भाई” और “टीजी हाईलाइट” रखा। लोगो का प्यार इतना था की कुछ ही समय में इनके ये दोनों चैनल भी सफल हो गये।

यह अपने चैनल पर फ़्रीफ़ायर, जीटीए और अन्य गेम खेलते हैं।

अज्जू ने कभी भी अपनी नौकरी नहीं छोड़ी यूट्यूब के लिए। इन्होंने अपने समय का अच्छे तरह से परयोग किया और नौकरी व अपने चैनल दोनों को उचित समय दिया। समय की इतनी कमी होने के बाद में भी इन्होंने हमेशा अपने चैनलों पे कंटेंट समय से पहुँचाया हैं। इन्होंने कभी भी अपनी ऑडियंस को किसी प्रकार का धोका नहीं दिया और उनके साथ प्यार से रहते हैं।

अज्जू भाई फेस रिवील (Face Reveal)

अजय ने अपना फेस सबको नहीं दिखाया हैं ख़ुद से लेकिन एक जाने माने यूट्यूबर मिथपट नाम के उनके घर गए थे जहां पर उन्होंने टोटल गेमिंग यानी अज्जू भाई का फेस रिवील किया था जिससे सभी दर्शकों को उनके बारे में पाता लग जाता हैं। यह हैं वो वीडियो-:

ये भी पढ़े -:

अज्जू भाई के सोशल मीडिया (Social Accounts)

अज्जू सारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैं। यह इंस्टाग्राम से लेकर स्नैपचैट तक सब इस्तेमाल करते हैं। इनकी फ्रीफायर की गेमिंफ आईडी 451012596 हैं।

फ्रीफायर आईडी 451012596
इंस्टाग्रामtotalgaming_official
ट्विटरTotal Gaming098
डिस्कॉर्ड Total Gaming

अज्जू भाई की नेट वर्थ (NetWorth)

इनका पूरे देश में सबसे बड़ा गेमिंग चैनल हैं और इनके कुल 4 चैनल हैं। इनके पैसे कमाने का ज़रिया यूट्यूब, ब्रांड्स और स्पॉन्सर शिप हैं।

नेट वर्थ20 करोड़

अज्जू भाई के बारे में में सामान्य प्रशन (FAQ)

टोटल गेमिंग के कुल कितने सब्सक्राइबर हैं?

टोटल गेमिंग ने अपना यूट्यूब चैनल साल 2018 में शुरू किया था और आज यह इनका चैनल भारत का सबसे बड़ा गेमिंग चैनल हैं। इनके चार से भी अधिक यूट्यूब चैनल हैं।

टोटल गेमिंग की कितनी कमाई होती है?

टोटल गेमिंग का पूरे भारत में सबसे बड़ा चैनल हैं। इनके पाँच से छह यूट्यूब चैनल हैं और लग भग सबके ऊपर मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

क्या टोटल गेमिंग विवाहित है?

नहीं, टोटल गेमिंग अपनी पर्सनल ज़िंदगी को छिपा के रखते हैं इसके बारे में किसी को कोई पता नहीं है कि वो विवाहित हैं या नहीं।

कौन हैं टोटल गेमिंग ?

टोटल गेमिंग एक यूट्यूबर हैं जिनका भारत में सबसे बड़ा यूट्यूब गेमिंग चैनल हैं। यह अहमदाबाद, गुजरात के रहने वाले हैं। इनका असली नाम अजय हैं और लोग इन्हें अज्जू भाई के नाम से भी जानते हैं।

कौन हैं अज्जू भाई है ?

अज्जू भाई गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले एक गेमिंग यूट्यूबर हैं। जिनके चैनल पर 30 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं। इन्होंने अपना चैनल 2018 में शुरू किया था और इन्हें लोग टोटल गेमिंग के नाम से भी जानते हैं।

अज्जू भाई कहाँ रहते थे?

अज्जू भाई का जन्म अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था और यह यही रहते हैं।

अज्जू भाई का असली नाम क्या है?

अज्जू भाई का असली नाम अजय हैं यह गुजरात के रहने वाले हैं।

अज्जू भाई क्या करते हैं?

अज्जू भाई एक यूट्यूबर हैं इनके यूट्यूब पर पाँच से छह यूट्यूब चैनल हैं। इनके मुख्य चैनल का नाम टोटल गेमिंग हैं और यह भारत का सबसे बड़ा गेमिंग चैनल में से एक हैं।

अज्जू भाई के कितने सब्सक्राइबर हैं?

अज्जू भाई के पाँच से छह यूट्यूब चैनल हैं। इनके मुख्य चैनल पर तीस मिलियन से अभी अधिक सब्सक्राइबर हैं और बाक़ी चैनल पर भी लाखों और मिलियन में सब्सक्राइबर हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*