
राउंड 2 हेल की जीवनी, यूट्यूब, परिचय, गर्लफ्रेंड, व्यक्तिगत जीवन, परिवार, विवाह, शिक्षा, रोचक तथ्य, नेट वर्थ | Round 2 Hell Biography in Hindi (Birth, Introduction, Girlfriend, Education, Family, YouTube, Marriage, Interesting facts, Net Worth)
राउंड 2 हेल एक जाना माना भरतिए यूट्यूब चैनल हैं। इस चैनल को तीन दोस्तों ने मिलके शुरू किया था और आज यह चैनल बहुत बड़ा बन गया हैं। अगर आप यूट्यूब पर काफी समय से हैं तो कही न कही अपने इस चैनल के बारे में तो सुना होगा। लेकिन इस चैनल को इतना बड़ा बनाने में इन तीन दोस्तों को काफी मुसीबतों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यहाँ तक की बीच में इन्होंने चैनल चलाना ही छोड़ दिया था। तो आइए जानते हैं राउंड 2 हेल की सक्सेस स्टोरी को और राउंड 2 हेल की बाइआग्रफी को पढ़ते हैं।
Table of Contents
राउंड 2 हेल कौन हैं (Who is Round 2 Hell)
राउंड 2 हेल एक कॉमेडी और एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल हैं। जिसको तीन दोस्त मिलके साथ में सँभालते हैं यह नाज़िम अहमद, वसीम अहमद और जेन सैफी हैं। यह तीनों बचपन से ही काफी गहरे दोस्त हैं और यह मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इन्होंने मिलके ही अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत करी थी। राउंड 2 हेल भारत का सबसे तेज़ी से बड़ने वाला यूट्यूब चैनल हैं। इनके चैनल पर 30 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं।
राउंड 2 हेल का जीवन परिचय (Introduction)
नाम | नाज़िम अहमद, वसीम अहमद और जेन सैफी |
पेशा | यूट्यूब |
जाना जाता है | एंटरटेनमेंट वीडियो के लिए |
राउंड 2 हेल का व्यक्तिगत जीवन (Personal life)
नाज़िम अहमद, वसीम अहमद और जेन सैफी यह तीनों राउंड 2 हेल चैनल के मालिक हैं। इन तीनों का जन्म 1996 में मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था।
जन्म तिथि | 1996 |
जन्म स्थान | मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
गृहनगर | उत्तर प्रदेश |
शौक | कॉमेडी वीडियो बनाना |
यूट्यूब की शुरुआत | 2016 |
राउंड 2 हेल की शिक्षा योग्यता, स्कूल और कॉलेज (Education Qualification, School & College)
नाज़िम अहमद ने अपनी शिक्षा मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से करी हैं। वसीम अहमद ने अपनी शिक्षा पीएमएस स्कूल से की हैं और जेन सैफी ने आलम इंटर कॉलेज से अपनी शिक्षा प्राप्त करी हैं।
शैक्षणिक योग्यता | कॉलेज |
स्कूल | मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश |
राउंड 2 हेल की वैवाहिक स्थिति (Marital Status & More)
इन तीनों की प्राइवेट ज़िंदगी के बारे में इतना कुछ ख़ास नहीं पता। लेकिन अभी तक इनकी शादी शायद नहीं हुई हैं। इनके विवाह को लेकर ज़्यादा कुछ ज्ञात नहीं हैं।
वैवाहिक स्थिति | ज्ञात नहीं |
राउंड 2 हेल का परिवार (Family)
तीनों ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार के बारे में कुछ खास नहीं बताया हैं। इन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी को प्राइवेट रखा हुआ हैं।
परिवार | ज्ञात नहीं |
राउंड 2 हेल का प्रारंभिक जीवन (Early life)
तीनों बहुत गहरे दोस्त थे। इनकी दोस्ती की मिसाल थी हर जगह और तीनों में आपस में काफी अच्छी दोस्ती थी। पढ़ाई में तीनों ही औसत थे और पढ़ाई में इतना कुछ खास मन लगता नहीं था।
नाज़िम को फुटबॉल खेलना बहुत पसंद था तो इन्होंने अपना पहला खुद का चैनल बनाया जिसपर यह फुटबॉल की वीडियो डालते थे लेकिन उन वीडियो पर व्यू ना आने की वजह से इन्होंने इस चैनल पर फुटबॉल की वीडियो डालनी बंद कर दी। यह इस चैनल पर फुटबॉल की स्किल सीखते थे।
राउंड 2 हेल यूट्यूब चैनल (YouTube Channel)
यह समय 2016 का था जब यूट्यूब पर वाइन कॉमेडी वीडियो बहुत चलती थी तो इन्होंने मिलकर भी यही बनाने की सोची और तीनों ने मिलकर एक वीडियो बना डाली। जो थी “पगली कैप्शन ट्रोल” इस वीडियो पर काफी अच्छे व्यू आए तो इन्होंने इसका पार्ट 2 भी बना डाला। इन्होंने बाद में यूट्यूब को अच्छे से करने की सोची और यूट्यूब के लिए एक कैमरा भी खरीदा।
बीच में इनको अपना चैनल पर वीडियो डालना बंद भी करना पड़ा नेगेटिव और गंदे कमेंट की वजह से लेकिन यह दुबारा लौट आए एक नए मोटिवेशन के साथ और इन्होंने नेगेटिव लोगों को इग्नोर किया।
अपनी वीडियो को लोगों तक पहुँचे के लिए इन्होंने 2017 में अपना फ़ेसबुक पेज भी बनाया। इस समय तक इनके यूट्यूब पर कुछ खास व्यू आ नहीं रहे थे और तभी इन्होंने “जिम वर्कआउट” पर एक वीडियो निकाली जो की फ़ेसबुक पर खूब वाइरल हुई लेकिन यूट्यूब पर उसपे व्यू नहीं आए। फिर समय आया मार्च 2017 का जब इनकी ज़िंदगी और किस्मत बदली।
उस समय जिओ ने अपना फ्री मोबाईल डाटा बंद कर दिया था तो इन्होंने “जिओ यूजर” के ऊपर वीडियो बनाई जो की यूट्यूब पर बहुत वाइरल हुई और यह वीडियो ट्रेंडिंग सेक्शन में भी पहुँच गई। इस के कारण इनके अप्रैल 2017 में दस हजार सब्सक्राइबर पूरे हो गए और जून 2017 में एक लाख सब्सक्राइबर पूरे हो गए।
जो की इनके चैनल को सबसे तेज़ी से ग्रो होने वाला चैनल बनाता हैं। आज भी यह तीनों दोस्त साथ हैं और इनके चैनल पर तीस मिलियन से भी अधिक सबक्राइबर हैं।
राउंड 2 हेल की नेट वर्थ (NetWorth)
राउंड 2 हेल टीम की कमाई के ज़रिए उनका यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैं। यह एड्स और स्पॉन्सर से पैसे कमाते हैं। इनकी नेट वर्थ अंदाज़े के हिसाब से 5 करोड़ तक हैं।
नेट वर्थ | 5 करोड़ |
राउंड 2 हेल के सोशल मीडिया अकाउंट (Social Accounts)
इंस्टाग्राम | राउंड 2 हेल |
ट्विटर | राउंड 2 हेल |
यूट्यूब | राउंड 2 हेल |
ये भी पढ़े-
राउंड 2 हेल के बारे में में सामान्य प्रश्न (FAQ)
क्या राउंड 2 हेल मुसलमान हैं?
हाँ, राउंड 2 हेल के तीनों मुख्य क्रिएटर मुस्लिम हैं इनका नाम नाज़िम अहमद, वसीम अहमद और जेन सैफी हैं।
क्या राउंड 2 हेल भाई हैं?
नहीं, नाज़िम अहमद, वसीम अहमद और जेन सैफी तीनों भाई नहीं हैं लेकिन यह तीनों पक्के दोस्त हैं जो किसी भाई से कम नहीं हैं।
राउंड 2 हेल का मालिक कौन हैं?
राउंड 2 हेल चैनल के मालिक तीन दोस्त हैं जिनका नाम नाज़िम अहमद, वसीम अहमद और जेन सैफी हैं। इन तीनों से साथ में ही पढ़ाई करी और साथ में ही यह चैनल खोला और साथ में ही काम किया।
राउंड 2 हेल कौन हैं ?
राउंड 2 हेल एक यूट्यूब चैनल हैं जिसपर कॉमेडी और एंटरटेनमेंट की वीडियो आती हैं। इस चैनल को तीन दोस्त मिलके चलाते हैं। इन तीनों दोस्तों का नाम नाज़िम अहमद, वसीम अहमद और जेन सैफी हैं।
Leave a Reply