दोस्तों अपने शुभम कुमार का नाम तो सुना ही होगा। इन्होंने हाल ही में भारत के सबसे मुश्किल Exam UPSC में टोप करा है और A.I.R 1 Position हासिल करी है।

Shubham Kumar का Success Mantra

1. Shubham ने शुरू से ही कम sources रखे पढ़ने के। कम पढ़ा लेकिन अच्छा पढ़ा। 2. चीजों को सिर्फ़ पढ़ते ही नही बल्कि उन्हें बार बार Revise भी करते रहते थे। 3. कुछ बच्चे होते है जो किताबों को पूरा पढ़ते है लेकिन Syllabus पूरा नही करते। Shubham ने किताबों की जगह Syllabus को पूरा किया। 4. हर दिन Answer writing practice करते थे। 5. Shorts notes बनाए सारी चीजों के और आख़िरी में पेपर के समय सारे Notes Revise करे।

शुभम टेस्ट को ज़्यादा महत्व देते थे इसलिए उन्होंने फ़ाइनल पेपर (Final UPSC exam) से पहले 2019 में 70 मॉक टेस्ट दिए और 2020 में उनके पास कम समय था फिर भी 40-50 मॉक टेस्ट दिए।

Shubham Kumar की पूरी रणनीति को पढ़ने के लिए नीचे बटन (Button) पर click करे।

Read about Shubham Kumar strategy to top UPSC