जाने पीएम मोदी की नई कार के बारे में (Learn about interesting facts about PM Modi new cars)

पीएम मोदी ने हाल ही में नई गाड़ी ली है जो की Mercedes-Maybach है। यह कार इतनी मजबूत है कि बंदूक़ के हमले से लेकर बम के हमले को भी सहन कर सकती है।

यह कार VR10-स्तर की सुरक्षा से प्रमाणित है। मर्सिडीज Maybach S650 बाक़ी गाड़ियों के मुक़ाबले सबसे बेहतर सुरक्षा देती है। इस गाड़ी के शीशे पॉलीकार्बोनेट (Polycarbonate) से मिल कर बने हुए है ताकि यह भारी से भारी बंदूक़ की गोलियों को भी सहन कर सके।

इस कार को 2010 में विस्फोट प्रूफ वाहन (Explosion Proof Vehicles) घोषित कर दिया गया था और यह 15 किलो बम के धमाके को भी आसनी से सहन कर सकती है वो भी केवल 2 मीटर की दूरी से। गाड़ी का निचला हिस्सा भारी बख्तरबंद (Heavily Armoured) है और गाड़ी में अलग से वायु टैंक भी है यदि गैस हमला हो तो उसके लिए।

कार के टायर भी अनोखे है टायर हर प्रकार का नुक़सान और पंचर को सहन कर सकते है। गाड़ी के अंदर 6.0 लीटर का ट्वीन टर्बो (Twin Turbo) V.12 एंजिन (Engine) है। गाड़ी की टोप स्पीड 160 Kmph है। इस गाड़ी की क़ीमत 12 करोड़ से भी अधिक है।

Arrow

Visit us

हमारी वेब्सायट पर जाए और पढ़े अच्छे अच्छे लेख (Visit our Site for more interesting Articles)