इस कार को 2010 में विस्फोट प्रूफ वाहन (Explosion Proof Vehicles) घोषित कर दिया गया था और यह 15 किलो बम के धमाके को भी आसनी से सहन कर सकती है वो भी केवल 2 मीटर की दूरी से। गाड़ी का निचला हिस्सा भारी बख्तरबंद (Heavily Armoured) है और गाड़ी में अलग से वायु टैंक भी है यदि गैस हमला हो तो उसके लिए।