साहिल खान हर साल दुनिया के महेंगे देश जैसे इटली, मोनाको में घूमने जाते है। यह वहाँ पर yacht पार्टी करते है।
बाहर जाकर साहिल हमेशा महंगा खाना पीना करते है और अमीरों के साथ घूमते है। यह हमेशा कही भी जाते है तो बिजनेस क्लास बुक कराते है प्लेन में या फिर प्राइवेट जेट लेके जाते है।
साहिल खान पूरी तरह से एक luxury Life जीते है। यह हमेशा अपनी luxury गाड़ियों का इस्तेमाल करते है। इनके पास Mercedes GLS की दो गाड़ियाँ है।
साहिल खान डिज़ाइनर कपड़े पहनते है और इनके पास luxury घड़ियों की भी कोई कमी नही है। इनके जूते हमेशा बहुत ही महंगे होते है।
साहिल खान भारत के सबसे बड़े जिम "आइकॉन फ़िटनेस" के मालिक है। इसके अलावा इनका गोवा में भी जिम है।