हमारी आदतें ही हमारा भविष्य बनाती हैं और इन्ही पर हमारा भविष्य निर्भर करता हैं। अगर हमारा क़ाबू हमारी आदतों से हट जाता हैं तो हमारा भविष्य भी नष्ट हो सकता हैं।

लक्ष्य निर्धारित

हमें हमेशा कोई भी काम शुरू करने से पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। ऐसा करने से हम अपने लक्ष्य से नहीं भट-के गे।

अत्यधिक खर्च

हमेशा कम से कम खर्चो और अत्यधिक खर्चो से बचो। अपनी आय के बड़े हिस्से की बचत करो और अनावश्यक चीजों को मत खरी दो।

एकाधिक आय

कभी भी एक काम पर पैसों के लिए निर्भर मत रहो। ज्यादा से ज्यादा आय के स्रोत बनाओ। हमेशा एकाधिक आय स्रोतों पर निर्भर रहे।

बुरे रिश्ते

बुरे रिश्तों से दूर रहे और अच्छे रिश्ते बनाए। बुरे रिश्ते हमेशा आपको जीवन में नीचे ही खिचेगे एवं आपकी सफलता में नुकसान पहुचायेगे।

नकारात्मक बाते

बुरे रिश्तों से दूर रहे और अच्छे रिश्ते बनाए। बुरे रिश्ते हमेशा आपको जीवन में नीचे ही खिचेगे एवं आपकी सफलता में नुकसान पहुचायेगे।

शुद्ध भोजन

कोशिश करे अच्छा एवं शुद्ध घर का भोजन खाने की। बहार का खाना कम से कम खाए। आपका जैसा खान पान होगा आपका दिमाग भी वैसा ही होगा।

इच्छा

अपनी इच्छाओ को क़ाबू में रखे और हमेशा जरूरत की ही चीजों की इच्छा करे। फालतू की चीजों के सपने मत दखे।

किताबे

पढ़ाई से दूर ना भागे अच्छी एवं आत्म सुधार की किताबे पढे। दुनिया के सभी अमीर व्यक्तियों की पढ़ने की अदत्त हैं। 

BiographyGuru.com

इस तहर की वेब स्टोरीज के लिए क्लिक करें 

Click Here

(FOR MORE ENTERTAINMENT BLOGS & Web Stories IN HINDI VISIT)