Chandigarh kare aashiqui फ़िल्म हाल ही में बहुत चर्चा में है। यह फ़िल्म एक bodybuilder जिसका नाम "Manu" होता है और उसकी Girlfriend "Maanvi" के ऊपर आधारित है। पूरी फ़िल्म में इनकी love story के बारे में दिखाया जाता है।
(Photo Credit: T-Series/Facebook)
इस फ़िल्म के Main Hero "Manu" का Role "Ayushmann Khurrana" ने निभाया है और Main Actress "Maanvi" का Role "Vaani Kapoor" ने निभाया है। "Abhishek Kapoor" इस फिल्म के director है।
(Photo Credit: T-Series/Facebook)
फ़िल्म की story और shooting दोनो बहुत ही अच्छी है। कोई भी character फ़िल्म में over-acting नही करता है। फ़िल्म में सारे Characters अपने role के हिसाब से अच्छी तरह चुन रखे है।
(Photo Credit: T-Series/Facebook)
Time Pass और Entertainment के लिए यह एक बंडियाँ फ़िल्म है। Drama और Rommance के अलावा इसमें थोड़ी बहुत कॉमडी भी है जो फ़िल्म को और भी खुबशुरात बनती है।
(Photo Credit: T-Series/Facebook)
इस फ़िल्म को देखने के बाद आपको अच्छा लगेगा और हो सकता है की आपका चीज़ों को देखने का नज़रिया भी बदल जाए। यह फ़िल्म Netflix पर Available है देखने के लिए।