आने वाला समय इलेक्ट्रिक कारों का ही हैं तो आइए जानते हैं कुछ अच्छी इलेक्ट्रिक कारों के बारें में।  ये है शक्तिशाली इलेक्ट्रिक कार जो देती है अच्छी रेंज और इनकी चार्जिंग भी जल्दी होती हैं।

बाजार में आज इलेक्ट्रिक कार के बड़े सारे विकल्प उपलब्ध है। आने वाला समय इलेक्ट्रिक का ही है। आज के महंगे समय में इलेक्ट्रिक कार सबसे अच्छी व् सस्ती हैं।

बड़ते पेट्रोल, डीज़ल और सीएनजी के दामों के कारण इलेक्ट्रिक कार को लेना एक बड़िया विकल्प है। अगर आप हर समय कार इस्तेमाल करते हैं तो इलेक्ट्रिक कार आपके लिए एक अच्छा विकल्प हैं।

फिलहाल टाटा की कारें बहुत चल रही है। टाटा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार भी निकाल रखी है जो की है Nexon ई वी।  इसकी कीमत 18 लाख (एक्स शोरूम) है।

टाटा Nexon ई वी

इस कार की रेंज बहुत ही बड़िया है। यह 0-100 केवल 6.5 घंटे में चार्ज हो जाती है और एक चार्ज में 266 किलोमीटर तक चलती है।

रेंज

ऑडी की कारों को उनकी लग्जरी एवं स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है। ऑडी की भी इलेक्ट्रिक कारें आती है। इस कार की कीमत 1.19 करोड़ है।

Audi e tron sportback

यह कार 150 kW चार्जर के साथ कुल 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। एक पूरे चार्ज में यह 500 किलोमीटर तक चलती है और 0 से 100 की स्पीड केवल 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है।

रेंज

Hyundai ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार निकली है जिसकी कीमत है 25.50 लाख रुपए। इस  कार को 6 घंटे लगते है चार्ज होने में और यह एक चार्ज में 480 किलोमीटर तक चलती है।

Hyundai Kona Electric

BMW की भी इलेक्ट्रिक कार आती है जो की i4 है। यह कार 70 लाख की आती है और कंपनी फूल चार्ज में 590 किलोमीटर की रेंज का वादा करती है। इसे चार्ज होने में 8.25 घंटे लगते है।

BMW i4

BiographyGuru.com

इस तहर की वेब स्टोरीज के लिए क्लिक करें 

Click Here

(FOR MORE ENTERTAINMENT BLOGS & Web Stories IN HINDI VISIT)