सिधार्थ शुक्ला का जीवन परिचय, बिग बोस 13 विजेता | Sidharth Shukla Biography, Big boss 13 winner in Hindi

sidharth-shukla-biography-big-boss-13-winner-in-hindi

सिधार्थ शुक्ला का जीवन परिचय, आयु, पत्नी, बिग बोस, इनाम, नेट वर्थ, कार [Sidharth Shukla Biography in Hindi](early life, big boss, age, wife, net worth, awards, cars)

सिधार्थ शुक्ला एक जाने माने भारतीय ऐक्टर और मॉडल है।इन्होंने बहुत सारी भारतीय फ़िल्मों और टी॰वी॰ नाटकों में काम कर रखा है। इसके अलावा यह रीऐलिटी शोज़ जैसे बिग बोस 13, फ़ीर फ़ैक्टर और ख़तरों के खिलाड़ी 7 के विजेता रह चुके है। इन्होंने 2005 में टर्की में आयोजित मॉडल कॉंटेस्ट में वर्ल्ड्ज़ बेस्ट मॉडल का इनाम भी जीता है जो एक बहुत बड़ी उपलब्दी है मॉडलिंग में। यह एक होनार और सबके पसंदिता ऐक्टर रह चुके है परंतु बद-किस्मती से आज यह ऐक्टर हमारे बीच नही रहे।

सिधार्थ शुक्ला का जीवन परिचय | Sidharth Shukla Biography in Hindi

जन्म12 दिसंबर 1980
आयु40
हाइट6″
पिता जीअशोक शुक्ला
माता जीरीटा शुक्ला
पेशाऐक्टर
पत्नीN/A
मृत्यु2 सितंबर 2021

सिधार्थ शुक्ला का प्रारंभिक जीवन (Early life)

सिधार्थ का जन्म 12 December 1980 में बॉम्बे शहर में एक हिंदू परिवार में हुआ था। इनके पिता जी बैंक में काम करते थे और माता जी हाउसवाइफ़ थी।सिधार्थ ने अपनी पढ़ाई मुंबई के St. Xavier High स्कूल से की है इसके बाद अपनी बचलोर डिग्री ख़त्म करने के बाद इन्होंने कई साल इंटिरीअर डिज़ाइनिंग का काम करा।2005 में इन्होंने मॉडलिंग की और 2008 में इन्होंने अपने बॉलीवुड का कर्रेर शरु करा।

सिधार्थ शुक्ला बिग बोस (Big Boss)

सिधार्थ शुक्ला को सबसे ज्यदा फ़ेम तब मिली थी जब उन्होंने भारत के सबसे बड़े और फ़ेमस शो “बिग बोस” को जीत लिया था। बहुत से लोगों को लगता है कि सिधार्थ ने सिर्फ़ बिग बोस 13 में भाग लिया था। लेकिन इसके अलावा सिधार्थ ने बिग बोस सीज़न 9 और सीज़न 10 में भी अपनी एंट्रन्स दी है।यह लेटेस्ट बिग बोस सीज़न 14 के सिनोर और होस्ट थे।

सिधार्थ शुक्ला फ़िल्म और टीवी शोज़ (Films and TV shows)

टीवी शोज़ (नाटकों) को करने पर ही सिधार्थ को फ़ेम और उनके व्यवसाय को पुश मिला था। लोग सिधार्थ को उनके नाटकों में काम करने की वजह से ही जान्ने लगे थे।इन्होंने काफ़ी फ़ेमस टीवी शोज़ में काम कर रखा है जैसे बाबुल का आंगन्न छूटेय ना, आहत, लव यू ज़िंदगी, सीआईडी, बालिका वधु, सावधान्न इंडिया, इंडिया गोट टैलेंट, फ़ीर फ़ैक्टर, दिल से दिल तक और भी बहुत सारे।
इन्होंने दो फ़िल्म भी करी हुई है- हम्प्टी शर्मा की दुल्हनीय और बिज़्नेस इन कज़खसतन। इसका अलावा इन्होंने हाली में एक वेब सिरीज़ भी करी है- ब्रोकन बट ब्यूटिफ़ुल 3।

सिधार्थ शुक्ला अवार्डस (Awards)

सिधार्थ ने अपने जीवन में बहुत सारे इनाम जीतते हुए थे।

सालइनाम
2005वर्ल्ड बेस्ट मॉडल
2013आईटीए अवार्ड
2013Zee गोल्ड अवार्ड
2014फ़िट ऐक्टर
2015स्टार्डस्ट अवार्ड
2020स्टाइल आइकॉन ओफ़ टीवी इंडस्ट्री
2020स्टाइल आइकॉन ओफ़ सोशल मीडिया

सिधार्थ शुक्ला नेट वर्थ (Net Worth)

सिधार्थ के पास एक रिपोर्ट के अनुसार 8.80 करोड़ की सम्पत्ति बतायी जा रही है।इसके अल्वा इनके पास महेंगी कारों और मोटेरसाइकल का भी कलेक्शन था।

सिधार्थ शुक्ला का निधन (Death)

सिधार्थ शुक्ला जी का निधन 2 September 2021 को रात को हार्ट अटैक की वजे से हुआ था। सिधार्थ की आयु सिर्फ़ 40 साल की थी। फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री यह सुनकर बहुत दुःख पहुचा है।बॉलीवुड इंडस्ट्री ने एक और सितारा खो दिया।

सिधार्थ शुक्ला की उम्र ?

सिधार्थ शुक्ला की उम्र 40 साल थी।

सिधार्थ शुक्ला की पत्नी का नाम ?

सिधार्थ शुक्ला की कोई भी पत्नी नही थी।

सिधार्थ शुक्ला की हाइट (height) ?

सिधार्थ शुक्ला की हाइट 6″ थी।

सिधार्थ शुक्ला टी॰वी॰ शोज़ (TV shows) ?

सिधार्थ शुक्ला ने बहुत से टी॰वी॰ शोज़ कर रखे है जैसे बाबुल का आंगन्न छूटेय ना, आहत, लव यू ज़िंदगी, सीआईडी, बालिका वधु, सावधान्न इंडिया, इंडिया गोट टैलेंट, फ़ीर फ़ैक्टर, दिल से दिल तक।

सिधार्थ शुक्ला की म्र्त्यु कब हुई ?

सिधार्थ शुक्ला जी का निधन 2 September 2021 को हुआ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*