शुभम कुमार का जीवन परिचय UPSC 2020 टॉपर । Shubham Kumar, A.I.R 1 UPSC Topper Biography in hindi

Word_Wizard

शुभम कुमार आई॰ए॰एस॰ऑफ़िसर [कार, घर, निवल मूल्य] जीवनी इन हिंदी | Shubham kumar IAS officer, UPSC topper [Cars, bikes, Net worth, income, lifestyle] Biography in hindi

शुभम कुमार ने यूपीएससी में पूरे भारत में पहला रैंक ला कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है। आज शिक्षा के क्षेत्र में हर कोई शुभम कुमार को जनता है।शुभम एक बहुत ही विनीत और अच्छे शुभाव के व्यक्ति है उन्हें अपनी इस कामयाबी पर बिल्कुल भी घमंड नही है जो कि एक बहुत बड़ी बात है। आये और जानते है इनके बारे में।

शुभम कुमार का जीवन परिचय । Shubham kumar biography in hindi

नामशुभम कुमार
पितादेवनंद सिंह
माताश्रीमती पूनम देवी
उम्र24
जन्म14 फ़रवरी 1997
पेशासिवल एंजिनीर, आई॰ए॰एस॰ ऑफ़िसर

शुभम कुमार का प्रारंभिक जीवन (Early life)

शुभम कुमार एक छोटे से गाव कुम्हारी जो कि बिहार में है उसके रहने वाले है।शुभम मिडल क्लास परिवार से है तो उने अपने जीवन में बहुत सारे मुश्किलों का सामना करना पड़ा।लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कठोर परिश्रम करा और बहुत आगे तक पहुचे। गाव से होने के बाद भी इन्होंने भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं को सफलता पूर्वक पास करा और अच्छे अंक भी प्राप्त किए। इन्होंने आई॰आई॰टी॰ में 219वा रैंक प्राप्त किया और आई॰आई॰टी॰ बॉम्बे से एंजिनीरिंग की और 2 बार यू॰पी॰एस॰सी॰ क्लीर करा जिसमें से इस बार पूरे भारत में इनके पहेला रैंक आया।

शुभम कुमार का परिवार और शिक्षा (family and education)

शुभम कुमार की पिता का नाम देवनद सिंह है और माता का नाम श्रीमती पूनम देवी है।शुभम एक बड़ी बहन भी है।शुभम ने अपने स्कूल की पढ़ाई विध्या विहार स्कूल पूर्णिया से की है और 12वी की चिन्मय स्कूल बोकारो से की है।इन्होंने ग्रैजूएशन में बी॰टेक की है आई॰आई॰टी॰ बॉम्बे से। जे॰ई॰ई॰ में इनका रैंक 219वा था।यू॰पी॰एस॰सी॰ 2019 में इनका रैंक 290था और 2020 वाली परीक्षा में इनका रैंक पूरे भारत में पहेला आया है।219वा रैंक आने के बाद भी इन्होंने हार नही मानी और फिर से यूपीएससी की परीक्षा दी और सारे भारत में पहले नम्बर पर आए।

शुभम कुमार और यूपीएससी की पढाई (UPSC Preparation)

यू॰पी॰एस॰सी॰ की त्यारी करते वक़्त इनके सामने बहुत प्रेसानिया आई। यह अपना रोज़ का और वीक और मन्थ्ली टाइम टेबल बनाते थे और उसको पूरा करने का प्रियास करते थे। इनको त्यारी शरु करने से पहले ही अपने ऊपेर पूरा कॉन्फ़िडेन्स था।ऑप्शनल में इन्होंने ऐन्थ्रॉपॉलॉजी लिया हुआ था।यह रोज़ 7 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे।

शुभम कुमार का प्लान बी (Plan B)

शुभम का प्लान बी अभियांत्रिकी(एंजिनीरिंग) था।

शुभम कुमार परीक्षा की रणनीति (Exam Strategy)

शुभम कुमार अपना रोज़ का कार्य पहले से ही सोच लेते थे और अपना एक टाइम टेबल बना लेते थे। इनका माना है की जो चीज़ आप कर रहे हो उसमें कॉन्फ़िडेन्स होना चाहिए और आप वो चीज़ क्यों कर रहे हो आपको पता होना चाहिए।अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट वही चुनो जिसमें आपका मन लगता हो और जिसे आप समझ सको।रोज़ महनत करो और आप एक दिन सफल हो जाओगे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
I done my Bachelors from Delhi University and currently working as a editor on Biographyguru. You can reach me out on instagram.
2 Comments
error: Content is protected !!