पवन अग्रवाल का जीवन परिचय | Pavan Agrawal Biography in Hindi

Word_Wizard
[Credit : Pavan Agrawal]

ब्लॉगर पवन अग्रवाल की जीवनी, शुरुआती जीवन, परिवार , शिक्षा , जन्म, ब्लॉग, फ्री कोर्स, नौकरी | Pavan Agrawal Biography in Hindi (Job, Blog, Net Worth, Deepawali, Facts, YouTube, Education, family)

दोस्तों, अगर आप ब्लॉगर हैं तो अपने पवन अग्रवाल का नाम कही न कही तो जरूर सुना होगा। पवन अग्रवाल पेशे से एक ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं। इनका नाम भारत के टॉप ब्लॉगर में आता हैं। आज यह एक सफल ब्लॉगर के साथ साथ एक सफल यूटूबर भी हैं। लेकिन पवन को सफलता पहली बार में नही मिली, इनके लिए सफलता का सफ़र बहुत ही कठिन और रोचक रहा हैं। तो आइये पढ़ते हैं Pavan Aggarwal Biography in Hindi को और जानते हैं इनके बारे में।

पवन अग्रवाल की जीवनी, जन्म, नौकरी, ब्लॉग एंव परिचय (Pavan Agrawal Biography, First Job, blog & Introduction)

नामपवन अग्रवाल
जन्म18 अप्रैल 1982
शिक्षामौलाना आज़ाद प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल
ब्लॉग Deepawali.co.in
यूट्यूब Learn and Earn with Pavan Agrawal
पहली नौकरी टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज)
पेशाब्लॉगर और यूट्यूबर
धर्महिन्दू
Net Worth5 से 10 करोड़
वैवाहिक स्थितिविवाहित
रहने का स्थानगुरुग्राम, भारत

पवन अग्रवाल शुरुआती जीवन (Early Life)

पवन का जन्म 18 अप्रैल 1982 को गाडरवारा, मध्य प्रदेश में हुआ था। बचपन से ही इनको पढ़ाई से लगाव और लिखने का शोक था।

पवन ने गाडरवारा के ही स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और आगे की पढ़ाई के लिए भोपाल चले गए। भोपाल में पवन ने मौलाना आजाद प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश किया।

पढ़ाई ख़त्म होने के बाद इन्हों ने अपनी पहली नौकरी साफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) में की।

इसके बाद इनको रोलटा इंडिया में भी काम करने का मौक़ा मिला।

पवन अग्रवाल ब्लॉगिंग और करियर (BLOGGING And CAREER)

पवन अग्रवाल जब अमेरिका में अपनी नौकरी कर रहे थे तो इन्हों ने एक ऐक्सट्रा सोर्स इंकम बनाने के लिए ब्लॉगिंग को शुरू किया। लिखने का शोक इन्हें बचपन से ही था इसलिए इन्हें ब्लॉगिंग से लगाव हो गया।

पवन ने अपनी नौकरी जब तक नही छोड़ी जब तक इनकी ब्लॉगिंग से अर्निंग इनकी सैलरी से ज़्यादा नही हो गई। आज यह ब्लॉगिंग से अच्छा ख़ासा कमा लेते हैं और यह अपनी आजीविका के लिए ब्लॉगिंग पर ही निर्भर हैं।

Deepawali ब्लॉग क्या है?

Deepawali.co.in पवन अग्रवाल के बहुत ही फ़ेमस ब्लॉग हैं। यह इकलौता ऐसे ब्लॉग हैं जिस पर पवन को सबसे ज़्यादा सफलता मिली हैं।

इस ब्लॉग पर यह हिंदी में आर्टिकल लिखते हैं। इस ब्लॉग को इनकी पूरी टीम मिलकर सम्भालती है।

26 से ज़्यादा ब्लॉग पर फैल होने के बाद पवन ने इस ब्लॉग पर सफलता प्राप्त की हैं। आज इस ब्लॉग को लाखों की संख्या में पढ़ते हैं। इस ब्लॉग को इन्हों ने 2013 में शुरू किया था।

Learn and Earn with Pavan Agrawal YouTube Channel

ब्लोगिंग में सफलता हासिल करने के बाद पवन ने यूटूब पर आने की सोचा और कुछ ही सालो में यहाँ भी इन्हों ने सफलता प्राप्त कर ली।

इन्हों ने अपने चैनल का नाम Learn and Earn with Pavan Agrawal रखा। पहले इनका चैनल इतना अच्छा नही चल रहा था लेकिन बाद में अपनी प्लानिंग की सहायता से इन्हों ने यहाँ भी धूम मचा दी।

यह यूटूब पर फ्री ब्लॉगिंग कोर्स, ब्लॉग टैंक और ब्लॉग रिव्यू के लिए मशहूर हैं।

अपनी कई सालो की महंत और नौलिज को यह अपने चैनल पर सबके साथ शेयर करते हैं। यह फ्री में ब्लॉगिंग सिखाते हैं और नए ब्लॉगर की भी मदद करते हैं।

ये भी पढ़े -:

फ्री ब्लॉगिंग कोर्स (Free blogging course)

फ्री ब्लॉगिंग कोर्स पवन सबको फ्री में ब्लॉगिंग करना सिखाते हैं। यह इसका कोई पैसा या अन्य कोई सर्विस नही लेते।

यह केवल बताता नही बल्कि साथ के साथ चीज़ों को करके दिखाते हैं।

और तो और यह नए ब्लॉगर की भी पूरी मदद करते हैं और उनके ब्लॉग में कमी निकाल कर उन्हें जागरूक करते हैं।

पवन अग्रवाल NetWorth

इनकी एक पूरी टीम है जो इनके यूट्यूब चैनल से लेकर इनकी सारी वेबसाईट को संभालती है।

इनके अनेक ब्लॉग है और यह सबका अच्छी तरह से ध्यान भी रखते है। पवन अपने दर्शकों को अपनी थोड़ी बहुत कमाई दिखाते भी रहते है।

इनकी NetWorth 5 से 10 करोड़ के आस पास है।

ये भी पढ़े -:

पवन अग्रवाल रोचक तथ्य (Interesting facts)

•इतने बड़े व्यक्ति होने के बाद भी यह अपने चैनल पर आने वाले सारे कॉमेंट का रिप्लाई करते हैं।

•पवन दूसरों की मदद करने में विश्वास रखते हैं इसलिए इन्हों ने फ्री ब्लॉगिंग कोर्स और ब्लॉग रिव्यू करना शुरू किया।

•पवन अपने चैनल पर giveaway भी करते रहते है।

•पवन पहले भारत के ब्लॉगर हैं जिन्होंने ब्लॉग रिव्यू और ब्लॉग टैंक शुरू किया हैं।

FAQ

पवन अग्रवाल कौन है?

पवन अग्रवाल एक ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं। इनकी गिनती भारत के टॉप 10 ब्लॉगर में होती हैं।

पवन अग्रवाल का ब्लॉग कौन-सा है?

पवन के पास पूरी एक टीम हैं जो उनके ब्लॉग को देखती है। इनके बहुत सारे ब्लॉग हैं। लेकिन इनका सबसे पसंदीदा ब्लॉग deepawali हैं।

पवन अग्रवाल का यूट्यूब चैनल ?

इनका यूट्यूब चैनल का नाम Learn and Earn with Pavan Agrawal है।

पवन अग्रवाल की NetWorth

इनकी NetWorth 5 से 10 करोड़ के आस पास है।

Share This Article
Follow:
I done my Bachelors from Delhi University and currently working as a editor on Biographyguru. You can reach me out on instagram.
Leave a comment
error: Content is protected !!