प्रफुल्ल बिलोर एमबीए चायवाला बायोग्राफी | PRAFULL BILLORE (MBA CHAI WALA) BIOGRAPHY IN HINDI

Word_Wizard
Via: PrafullBillore

प्रफुल्ल बिलोर की जीवनी, जन्म, परिचय, व्यक्तिगत जीवन, परिवार, विवाह, शिक्षा, एमबीए चायवाला, रोचक तथ्य, नेट वर्थ| PRAFULL BILLORE Biography in Hindi (Birth, Introduction, Family, Education, MBA Chai, Marriage, Interesting facts, Net Worth)

प्रफुल्ल बिलोर एक युवा उद्यमी हैं इन्हें एमबीए चाय वाला के नाम से भी जाना जाता हैं। आज यह एक सफल व्यक्ति हैं जिनके पास ना केवल सफलता बल्कि करोड़ो लोगों का प्यार भी हैं। प्रफुल्ल को एक बड़ा बिजनेस मैन बनना था और इसलिए इन्होंने अपने एमबीए की पढ़ाई को बीच में छोड़ कर कोई बिजनेस करने की सोची लेकिन प्रफुल्ल के पास पैसे नही थे और ना ही चाय के अलावा कुछ बनाना आता था। इसलिए प्रफुल्ल ने एक छोटी सी चाय की स्टाल खोली और अपनी बुद्धि के बल पर अपनी चाय की स्टाल को पूरा चलाया और आज पूरे भारत में इनके पचास से भी ज्यादा आउट्लेट है। बिलोर ने घर पर अपने इस बिजनस के बारे में नहीं बताया था और जो आज कुछ भी प्रफुल्ल बिलोर है वो अपने बल पर है। तो आइए जानते है प्रफुल्ल बिलोर के इस सड़क से लेकर चाय के आउट्लेट तक के सफर के बारे में।

प्रफुल्ल बिलोर का परिचय (Introduction)

नामप्रफुल्ल बिलोर
उपनामएमबीए चाय वाला
पेशाउद्यमी
जाना जाता हैएमबीए चाय वाला

प्रफुल्ल बिलोर का व्यक्तिगत जीवन (Personal life)

प्रफुल्ल बिलोर का जन्म 14 जनवरी 1996 को मध्य प्रदेश के धार शहर में हुआ था।

जन्म तिथि/जन्मदिन14 जनवरी 1996
आयु (2022 के अनुसार)26
जन्म स्थानधार, मध्य प्रदेश, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरधार, मध्य प्रदेश
राशिमकर
धर्महिंदू

प्रफुल्ल बिलोर का परिवार (Family)

इनके पिता का नाम सोहन बिलोर है और इनका एक भाई भी है जिसका नाम विवेक बिलोर है। इनके परिवार के बारें ज्यादा जानकारी नही हैं।

पिता सोहन बिलोर
माता ज्ञात नहीं है
भाई विवेक बिलोर

प्रफुल्ल बिलोर की वैवाहिक स्थिति (Marital Status & More)

प्रफुल्ल की अभी शादी नही हुई हैं। हलाकि प्रफुल्ल का कहना हैं की उनकी एक गर्लफ्रेंड हैं जो उनका पूरा ध्यान रखती हैं। लेकिन इनकी गर्ल फ्रेंड के बारें में किसी को नही पता।

वैवाहिक स्थितिअविवाहित
प्रेमिका/पत्नीज्ञात नहीं है

प्रफुल्ल बिलोर की शिक्षा योग्यता, स्कूल और कॉलेज (Education Qualification, School & College)

बचपन से ही प्रफुल्ल का मन पढ़ाई में तो बिल्कुल नही लगता है। इन्हे हमेशा से ही कुछ बड़ा करना था लेकिन मिडल क्लास होने के कारण प्रफुल्ल के घर वाले भी चाहते थे की वो बड़े होकर एमबीए करे और अच्छी नौकरी करे। ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद प्रफुल्ल ने एमबीए की तयारी शुरू कर दी। इन्होंने मन लगा कर दो साल तयारी करी लेकिन इनका सिलेक्शन अच्छे कॉलेज में नहीं हुआ।

शैक्षणिक योग्यतास्नातक
स्कूल ज्ञात नहीं है
कॉलेज/विश्वविद्यालयज्ञात नहीं है

प्रफुल्ल बिलोर की एमबीए चायवाला स्टोरी (MBA CHAI WALA STORY)

कॉलेज ना मिलने के कारण प्रफुल्ल का पढ़ाई से मन हट गया। हार ना मानते हुए प्रफुल्ल ने मैक डोनाल्ड में सैंतीस रुपे घंटे के हिसाब से काम करना शुरू किया। इन्होंने मैक डोनाल्ड में काम करते वक्त सोचा की क्यों न यह भी कुछ मैक डोनाल्ड की तरह करे। प्रफुल्ल सोचते रहे की ऐसी कौन सी चीज है जो पूरे भारत में चलती हो और इनके दिमाग में फिर चाय का विचार आया।

प्रफुल्ल अपने बल पर कुछ करना चाहते थे इसलिए इन्होंने घर से ना ही पैसे लिए और ना ही किसी को कुछ बताया। इन्होंने अपने आप एक चाय का स्टॉल खोला और शुरू में जब लोग इनके पास नहीं आते तो प्रफुल्ल ने लोगों के पास जा जाकर चाय बेचना शुरू कर दिया।

प्रफुल्ल मैक डोनाल्ड में भी काम करता और अपना चाय का स्टाल भी सम्भालता लेकिन इसी बीच घर के दबाव के कारण प्रफुल्ल को मैक डोनाल्ड की नौकरी छोड़नी पड़ी और एमबीए की पढाई के लिए में प्राइवेट कॉलेज में अड्मिशन लेना पड़ा लेकिन कुछ दिनों के बाद प्रफुल्ल का मन नहीं लगा और प्रफुल्ल ने कॉलेज छोड़ दिया। प्रफुल्ल ने अपने सारे एमबीए के तकनीक अपने इस चाय के व्यपार में लगा दिए।

प्रफुल्ल को बड़ी सफलता तब मिली जब वैलेंटाइन डे पर प्रफुल्ल ने सिंगल लड़कों को फ्री में चाय देना का ऑफर निकाला। इस ऑफर के कारण यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और लोगों को इनके बारें में पता चला। देखते ही देखते प्रफुल्ल का यह बिजनस मोडेल काम कर गया और धीरे धीरे एक आउट्लेट से आज पचास आउट्लेट तक प्रफुल्ल पहुच गये।

प्रफुल्ल बिलोर की नेट वर्थ (NetWorth)

प्रफुल्ल बिलोर ने अपना यह चाय का व्यपार 2017 में एक चाय की स्टॉल से शुरू कर था और आज इनके 50 से अधिक आउट्लेट है। इनका टोटल टर्नोवर कुछ 4 करोड़ के आस पास है। प्रफुल्ल के पास एक बुलेट बाइक और टाटा इंडिका कार भी है।

नेट वर्थ4 करोड़

प्रफुल्ल बिलोर के बारें में रोचाक्व तथ्य (Interesting Facts & Information)

प्रफुल्ल का मानना है की हमें हमेशा अपनों से बड़ों के साथ दोस्ती करनी चाहिए ताकि हम बाकियों से अधिक सिख सके। हमसे बड़े व्यक्ति अक्सर हमें अपने अनुभवों को बताते रहते हैं जिससे हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता हैं।

प्रफुल्ल की बिजनस में रुचि है। इनका मानना है की नौकरी कर के सिर्फ एक हद तक ही पैसे कमाए जा सकते है और वही बिजनस में पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है।

बहुत से लोगों को लगता हैं की प्रफुल्ल ने एमबीए करा हैं इसलिए इन्होनें अपनी दुकान का नाम एमबीए चाय वाला रखा हैं लेकिन यह गलत हैं एम बी ए का मतलब मिस्टर बिलोरे अहमदाबाद है।

प्रफुल्ल के इस एमबीए चाय वाले के पीछे मैक डोनाल्ड हैं प्रफुल्ल ने मैक डोनाल्ड से ही प्रभावित होकर अपना बिजनस शुरू किया था।

प्रफुल्ल बिजनस के साथ साथ अपना यूट्यूब चैनल भी संभालते है जिस पर यह मोटिवटीऑनल विडिओ अपलोड करते रहते है।

बिलोर मानते है की अगर आप अपने सफ़नों में विशवास रखते है तो दूसरे क्या कहते है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

प्रफुल्ल ने चाय का बिजनस इसलिए भी किया क्योंकि चाय ही ऐसी चीज है जो पूरे हिंदुस्तान में चलते है।

प्रफुल्ल बिलोर के सोशल मीडिया अकाउन्ट्स (Social Media Accounts)

इन्स्टाग्रामprafullmbachaiwala
यूट्यूबPrafull MBA CHAI WALA

प्रफुल्ल बिलोर के बारे में सामान्य प्रशन (FAQ)

एमबीए चाय वाला कौन है?

प्रफुल्ल बिलोर एक युवा उद्यमी हैं इन्हें एमबीए चाय वाला के नाम से भी जाना जाता हैं। इनके चाय के आउटलेट्स हैं।

एमबीए चाय वाला का मतलब क्या है?

एम बी ए का मतलब मिस्टर बिलोरे अहमदाबाद है।

एमबीए चाय वाला का टर्न ओवर ?

एमबीए चाय वाला यानि प्रफुल्ल बिल्लोरे का टर्न ओवर करीब 4 करोड़ हैं।

एमबीए चाय वाला की नेट वर्थ क्या है?

एमबीए चाय वाला की नेट वर्थ 4 करोड़ हैं।

Share This Article
Follow:
I done my Bachelors from Delhi University and currently working as a editor on Biographyguru. You can reach me out on instagram.
Leave a comment
error: Content is protected !!