दिव्या अग्रवाल जीवन परिचय, बिग बोस विजता 2021 | Divya Agarwal big boss winner, boyfriend, net worth, education, biography in hindi

दिव्या अग्रवाल जीवन परिचय (बिग बोस विजता, आयु, साथी, पैसे, शिक्षा, वेब सिरीज़)। Divya Agarwal biography in hindi (age, networth, big boss winner, education, boyfriend, networth, TV shows, web series, media and more)

दिव्या अग्रवाल एक भारतीय मॉडल, ऐक्टर और डान्सर (नर्तकी) है। इन्होंने बहुत सारे टीवी शो में काम किया हुआ है।यह सपलित्सविल्ला में रनर अप रह चुकी है सीज़न 10 में।इसके अलावा इन्होंने एस ओफ़ स्पेस सीज़न 1 भी जीत रखा है। आइए और जानते है दिव्या अग्रवाल के बारे में।

दिव्या अग्रवाल जीवन परिचय (Biography)

1.नामदिव्या अग्रवाल
2.आयु28 साल
3.राष्ट्रीयताभारत
4.जन्म 4 दिसंबर 1992
5.पितासंजय अग्रवाल
6.मातारोज़ी अग्रवाल
7.भाईप्रिन्स अग्रवाल
8.पेशामॉडल, ऐक्टर और डान्स
9.साथीवरुण सूद
10.निवल मूल्य10 करोड़

दिव्या अग्रवाल का प्रारंभिक जीवन (Early life)

दिव्या अग्रवाल का जन्म 4 दिसंबर 1992 को नवी मुंबई में हुआ था। इनकी माता का नाम रोज़ी अग्रवाल है और पिता का नाम संजय अग्रवाल है। दिव्या ने जर्नलिज़म में मास्टर डिग्री हासिल कर रखी है। दिव्य को डान्स का बहुत शौक़ है इन्होंने डान्स टेरेन्स लूयस अकैडमी से सिखा और बाद में अपनी खुद की “एलेवेट डान्स” अकैडमी खोल ली। दिव्या ने बहुत सारे ब्यूटी कॉंटेस्ट में भी भाग लिया है। 2015 में दिव्या को मिस नवी मुंबई का टाइटल भी मिला है और 2016 में इनको इंदीयन प्रिन्सेस का ताज मिला था। इन्होंने मिस मिस टुरिज़म इंटर्नैशनल भी जीता हुवा है।

दिव्या को फ़ेम तब मिली जब उन्होंने 2017 में एमटीवी सपलित्सविल्ला में भाग लिया और रनर उप बनी। 2018 में इन्होंने एस ओफ़ स्पेस शो को जीत लिया।2019 में इन्होंने अपना पहला इंटर्नैशनल शो किया जो था “ट्रैवल विध गोट”। 2020 में दिव्या “एस क्वॉरंटीन” की होस्ट थी। 2021 में दिव्या ने वॉट बिग बोस में भाग लिया जो कि दिव्या ने लोगों के प्यार की बदोलत जीत लिया है।

दिव्या अग्रवाल शिक्षा (Education)

दिव्या ने अपनी स्कूल की पढ़ाई सेंट ज़ेवीअर स्कूल मुंबई से की है। कॉलेज की पढ़ाई के लिए ये दुबई चली गयी जहा से इन्होंने मास्टर डिग्री करी जर्नलिज़म में।

दिव्या अग्रवाल व्यक्तिगत जीवन (Personal life)

2018 में अग्रवाल ऐक्टर वरुण सूद जो की रोआडीस के कोंस्टेस्टंट भी थे उनसे मिली। दोनो ने मिलकर रोआडीस में काम किया और एस ओफ़ स्पेस में भी।बाद में वरुण ने बताया की वो दिव्या को डेट कर रह है।

28 अक्टूबर 2020 को दिव्या के पिताजी का देहांत हो गया था covid-19 के कारण।

दिव्या अग्रवाल की फ़िल्म (filmography)

दिव्या ने बहुत सारे फ़िल्म, गाने और वेब सिरीज़ में काम कर रखा है।

2017 में दिव्या ने थे फ़ाइनल एग्ज़िट में काम किया था।
टीवी शो की बात करे तो दिव्या ने 2017 में स्प्लिट्स विला में पर्टिसिपेट किया।
2018 में बॉक्स क्रिकेट और एस ओफ़ स्पेस में पर्टिसिपेट किया।
2019 में रोआडीस में इन्साइडर का रोल किया।
2020 में एस ओफ़ क्वॉरंटीन के होस्ट थी।
2021 में बिग बोस में पर्टिसिपेट किया।

इसके अलावा इसने बहुत सारी स्पेशल अप्पीरेंकेस भी की है बहुत शो में और वेब सिरीज़ और गानो में भी काम कर रखा है।

दिव्या अग्रवाल और मीडिया (Media)

2019 में दिव्या मोस्ट डिज़ायरबल विमन टोप 20 में से 6th नंबर पर थी और 2020 में 19th नम्बर पर।

दिव्या अग्रवाल बिग बोस (Big Boss)

दिव्या ने 2021 में बिग बोस के 15th सीज़न में भाग लिया था । अपनी होनर और शानदार पर्फ़ॉर्मन्स पर दिव्या ने लोगों के दिलो को जीत लिया है और लोगों के अंदर दिव्या के लिए प्यार को देख कर लग रहा है कि इन्होंने बिग बोस को जीत लिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*