Diljit Dosanjh biography in Hindi | दिलजीत दोसांझ का जीवन परिचय

Word_Wizard
(Via- Instagram/@diljitdosanjh)

दिलजीत दोसांझ की जीवनी, गाने, परिवार, निवल मूल्य, शिक्षा, जन्म, उम्र, हाइट [Diljit Dosanjh biography in Hindi] (Song, Age, Education, Famly, Donations, Net Worth, Wife, Career, Awards, Bollywood, Movies)

दिलजीत दोसांझ गायक व ऐक्टर है इन्हें किंग ओफ़ पंजाब के नाम से भी जाना जाता है। दिलजीत ने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग से की थी बाद में ये फ़िल्मों में भी आने लगे। इनके चाहने वाले भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में है। इनकी म्यूज़िक अल्बम G.O.A.T बिलबोर्ड पर नम्बर 1 पर रह चुकी है।

अब आइए Diljit Dosanjh biography in Hindi में जानते है।

दिलजीत दोसांझ उम्र, पत्नी, शिक्षा एवं परिचय (Age, Birth, Net Worth, Wife, Education, Introduction)

नामदिलजीत दोसांझ
जन्म6 जनवरी 1984
जन्म स्थानदोसांज कलां, जालंधर
परिवारपिता – बलबीर सिंह
माता – सुखविंदर कौर
बड़ा भाई और छोटी बहन
शिक्षाश्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, लुधियाना
अल मनार पब्लिक स्कूल, लुधियाना
पत्नीसंदीप कौर
पेशागायक व ऐक्टर
धर्मसिख
निवल मूल्य110 करोड़
संस्थापकसाँझ सेवा
हिट फिल्मेंजिन मेरा दिल लुटिया
जाट और जूलियट
डिस्को सिंह
गुड न्यूज़
अवॉर्ड पंजाबी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अकादमी पुरस्कार
पीटीसी पंजाबी फिल्म पुरस्कार
फिल्मफेयर पुरस्कार पंजाबी
फिल्मफेयर पुरस्कार
ज़ी सिने अवार्ड्स
सोशल मीडिया इंस्टा ग्राम & ट्विटर – @diljitdosanjh

दिलजीत दोसांझ शुरुआती जीवन (Early Life)

दिलजीत का जन्म 6 जनवरी 1984 में जालंधर ज़िले के दोसांज कलां में हुआ था। बचपन से ही यह एक अच्छे बच्चे थे। इनका मन पढ़ाई में ठीक ठाक लगता था। संगीत का इन्हें बचपन से ही बहुत शोक था और यह आगे चल कर इसी में कुछ करना चाहते थे।

दिलजीत दोसांझ शिक्षा (Education)

दिलजीत को अपने गाँव से दूर लुधियाना जाना पड़ा पढ़ाई के लिए। अपने स्कूल की पढ़ाई दिलजीत ने श्री गुरु हरकृष्णा पब्लिक स्कूल से पूरी की।

स्कूल में भी दिलजीत सिंगिंग व डान्सिंग में भाग लेते रहते थे और इन्होंने हारमोनियम और तबला जैसे इंस्ट्रुमेंट भी सीखे। घर की ग़रीबी को देखते हुए दिलजीत को पढ़ाई छोड़नी पड़ी। इसी कारण वश दिलजीत आगे नही पढ़ सके।

दिलजीत दोसांझ परिवार (Family)

दिलजीत के परिवार में उनके माता पिता और एक बड़ा भाई व छोटी बहन है। इनके पिता बलबीर सिंह पंजाब रोडवेज में काम करते थे। इनकी माता सुखविंदर कौर एक हाउस वाइफ़ है। दिलजीत अपने परिवार से बहुत प्यार करते है और हमेशा सबका आदर करते है।

दिलजीत दोसांझ करियर (Career)

दिलजीत ने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग से की, यह पहले गुरुद्वारा में गाया करते थे। फिर इन्होंने 2003 में फ़ाइन टोन के साथ मिल कर काम किया और 2004 में मिलके अपनी पहली अल्बम निकाली जिसका नाम था इश्क़ दाँ उड़ा अड़ा।

यह अल्बम बंडियाँ थी लेकिन दिलजीत को कुछ ख़ास सफलता नही मिली। इन्होंने अपनी दूसरी अल्बम 2004 में ही स्माइल निकाली। इसको बहुत सफलता मिली।

इसके बाद दिलजीत ने इश्क़ हो गया, चॉकलेट, बैक टों बेसिक और 2009 में यो यो हनी सिंह के साथ मिल कर गाने निकाले।

दिलजीत दोसांझ सोंग्स (Songs)

दिलजीत ने काफ़ी हिट गाने गाय है। इनके चाहने वाले हर जगह है ना केवल भारत बल्कि इनका शो विदेशों में भी हाउस फूल हो जाता है।

इनके म्यूज़िक ने काफ़ी सारे रिकोर्ड को तोड़ा है। इनकी 2020 में आई अल्बम गओट (GOAT) ने बिलबोर्ड पर नम्बर 1 स्थान हासिल किया है।

ये भी पढ़े -:

दिलजीत दोसांझ फिल्म (Movies)

2011 में दिलजीत ने पंजाब सिनेमा में अपनी एंट्री ली और लाइअन ओफ़ पंजाब अपनी पहली फ़िल्म निकाली। यह इतनी कुछ ख़ास सफल तो नही हुई लेकिन इसका एक गाना “लक 28 कुडी दाँ” बहुत चला और दिलजीत को बहुत सफलता मिली।

इनके बाद दिलजीत ने जट एंड जूलीएट, साड़ी लव स्टोरी, डिस्को सिंह, पंजाब 1984, सूपर सिंह जैसी प्रसिद्ध फ़िल्में की और अपनी ऐक्टिंग के बल से लोगों के दिलो को जीत लिया।

दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड (Bollywood)

दिलजीत को बॉलीवुड में भी काम करने का मोका मिला और इन्होंने यहाँ भी सबके दिलो जो जीत लिया।

इनकी पहली बॉलीवुड फ़िल्म उड़ता पंजाब थी यह फ़िल्म वर्ष 2016 में आई थी। इनके बाद इन्होंने 2017 में फ़िल्लौरी फ़िल्म भी की।

दिलजीत दोसांझ की सारी फिल्मे (All Movies)

2011The Lion of Punjab
Jihne Mera Dil Luteya
2012Jatt & Juliet
2013Saadi Love Story
Jatt & Juliet 2
2014Disco Singh
Punjab 1984
2015Sardaarji
Mukhtiar Chadha
2016Ambarsariya
Sardaarji 2
2017Ambarsariya
Sardaarji 2
2018Sajjan Singh Rangroot
2019Shadaa
2021Honsla Rakh
2022Jodi

दिलजीत दोसांझ पत्नी (Wife)

दिलजीत एक शादीशुदा व्यक्ति है। इनकी पत्नी का नाम संदीप कौर है और इनका एक बेटा भी है। यह अपने परिवार के साथ अमेरिका रहते है।

दिलजीत को अच्छा नही लगता अपने परिवार के बारे में मीडिया को बताना इसलिए वो अपने परिवार के बारे में ज़्यादा कुछ शेयर नही करते।

दिलजीत दोसांझ दान (Donations)

दिलजीत दिल से भी बहुत अच्छे इंसान है। यह हमेशा ग़रीबों व बच्चों की मदद करते रहते है। इन्होंने 2013 में अपनी खुद की भी एक फ़ाउंडेशन खोली थी जिसका नाम है “साँझ सेवा” इसकी मदद से यह बच्चों और बढ़े की सहायथा करते है।

दिलजीत दोसांझ अवॉर्ड (Awards)

दिलजीत एक होणार ऐक्टर व गायक है। इनको अपनी बहुत सारी फिल्मों के लिए काफी अवॉर्ड मिल चुके है। 2020 मे इनको अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार के लिए नामित भी किया गया था।

ऐक्टिंगपंजाबी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अकादमी पुरस्कार
पीटीसी पंजाबी फिल्म पुरस्कार
फिल्मफेयर पुरस्कार पंजाबी
फिल्मफेयर पुरस्कार
ज़ी सिने अवार्ड्स
सिंगरपीटीसी पंजाबी संगीत पुरस्कार
ब्रिट एशिया टीवी संगीत पुरस्कार
मिर्ची संगीत पुरस्कार
ब्रिट एशिया टीवी वर्ल्ड म्यूजिक अवार्ड्स

दिलजीत दोसांझ निवल मूल्य (Net Worth)

2021 के हिसाब से दिलजीत की नेट वर्थ 110 करोड़ से भी अधिक है। इनके मेन इंकम सोर्स गाने, लाईव शो, फ़िल्म और ब्रांड डील है।

यह भी पढ़े -:

दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया (Social Media)

दिलजीत सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते है और कभी कभी लाईव भी आते है अपने फ़ैन से बातें करने। इनका अकाउंट हर जगह है जैसे कि इंस्टाग्राम, ट्विटर और स्नैपचैट।

Share This Article
Follow:
I done my Bachelors from Delhi University and currently working as a editor on Biographyguru. You can reach me out on instagram.
1 Comment
error: Content is protected !!