Ashish Chanchlani Biography in Hindi | आशीष चंचलानी का जीवन परिचय

Ashish Chanchlani Biography in Hindi | आशीष चंचलानी का जीवन परिचय
(Via Instagram/ ashishchanchlani)

आशीष चंचलानी की जीवनी, पत्नी, परिवार, शिक्षा, जन्म, रोचक तथ्य, गर्ल फ़्रेंड, यूट्यूब [Ashish Chanchlani Biography in Hindi] (Age, Birth, Girlfriend, Net Worth, Wife, YouTube, Education, family)

आशीष चंचलानी भारत के टोप क्रीएटर में से एक है। पेशे से यह एक यूट्यूबर, ऐक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। आशीष को प्रसिद्धि अपने यूट्यूब चैनल से मिली। इनको 2019 में यूट्यूब की तरफ़ से डायमंड प्ले बटन भी मिल चुका है। यह अपने चैनल पर कामेडी वाइन विडियो डालते है।

आइए जानते है अमन के जीवनी के बारे में। दोस्तों आज के इस Article मे पढ़ते है Ashish Chanchlani biography in Hindi को और जाने उनकी जीवन से जुड़ी बातों को।

आशीष चंचलानी जन्म, गर्ल फ़्रेंड, परिवार, शिक्षा एवं परिचय (Birth, Girlfriend, YouTube, Education, Family, Introduction)

नामआशीष चंचलानी
जन्म7 दिसंबर 1993
परिवारपिता – अनिल चंचलानी
माता – दीपा चंचलानी
शिक्षासिवल इंजीनियरिंग, दत्ता कॉलेज, मुंबई
पेशायूट्यूबर, ऐक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
धर्महिन्दू
निवल मूल्य30 करोड़
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
रहने का स्थानउल्हासनगर, मुंबई

आशीष चंचलानी शुरुआती जीवन (Early Life)

आशीष का जन्म 7 दिसंबर 1993 को उल्हासनगर, मुंबई में हुआ था। बचपन से ही आशीष बहुत मोटे और शरारती बच्चे थे। शुरू से ही इन्हें दूसरों की नक़ल उतारना पसंद था। बचपन से ही इनका सपना ऐक्टिंग की दुनिया में जाने का था।

कई बार लोगों ने इनके मोटापे को देख कर इनकी हँसी भी उड़ाई लेकिन आशीष ने कभी भी दूसरों की बातों को सुनकर अपने सपने को टूटने नही दिया।

आशीष चंचलानी परिवार (Family)

आशीष अपने दिन भर के कामों में से परिवार के लिए हमेशा समय निकाल लेते है। यह अपने परिवार को अच्छा समय और इज़्ज़त दोनो देते है। इनके परिवार में इनके माता पिता व इनकी बहन है। आशीष के पिता का नाम अनिल चंचलानी है।

इनके पिता का मल्टीप्लेक्स है अशोक अनिल मल्टीप्लेक्स के नाम से। आशीष की माता का नाम दीपा चंचलानी है और यह मल्टीप्लेक्स में ही फ़ायनैन्शल ऐनलस्ट है।

इनकी बहन भी एक यूट्यूबर है मिस मक ब्लश के नाम से इनका चैनल है और इनके 2 Million के पास सब्स्क्राइबर है। यह मेकअप से संबंधित विडियो डालते है।

आशीष चंचलानी शिक्षा (Education)

आशीष ने अपनी स्कूल की पढ़ाई मुंबई से ही की लेकिन इनका स्कूल का सफ़र बहुत ही कठिन रहाँ। एक बार इनको टीचर की नक़ल उतारते हुए पकड़ा गया और हमेशा इनको बच्चे मोटे कह कर चिढाते थे।

आशीष ने स्कूल के फ़ंक्शन में भी भाग लेते थे और अपनी ऐक्टिंग का होणार दिखते थे। 12th कर के यह सीधा ऐक्टिंग में अपना करीयर बनाना चाहते थे लेकिन इनके पिता को पता था की ऐक्टिंग में इतनी भी आसानी से करीयर नही बनता और बिना पढ़े तो यह और मुश्किल हो जाता है।

इसलिए घर वालों के समझाने के बाद आशीष ने सिवल इंजीनियरिंग की मुंबई के दत्ता कॉलेज से। कॉलेज की पढ़ाई हो जाने के बाद आशीष ने बैरी जॉन ऐक्टिंग स्कूल से अपनी ऐक्टिंग की पढ़ाई की और अपनी कमियों को सुधारा।

ये भी पढ़े -:

आशीष चंचलानी करीयर (Career)

आशीष ने अपने करीयर की शुरुआत अपनी ऐक्टिंग के बल पर की थी। यह पहले कामेडी वाइन बना कर अपने फ़ेस्बुक व इंस्टा पेज पर डाला करते थे।

बाद में अच्छा रिस्पोंस आने के बाद एक दिन इन्होंने अपना चैनल बनाने की सोची।

आशीष चंचलानी यूट्यूब चैनल (YouTube Channel)

आशीष ने अपना चैनल 2009 में खोला था। लेकिन इन्होंने अपनी पहली विडियो साल 2014 में डाली थी। शुरू में कुछ ज़्यादा व्यू नही आते थे लेकिन आशीष ने हार नही मानी और वो विडियो डालते रहे।

इनकी मेहनत के कारण इनकी विडियो धीरे धीरे वाइरल होने लगी और देखते ही देखते यह भारत के टोप क्रीएटर बन गए। इन्होंने अपना चैनल शॉर्ट विडियो से शुरू करा था और आज यह हर प्रकार के कोमेडी विडियो बनाते है।

इनका यह सफ़र इतना आसान भी नही था। बीच में इन्हें स्ट्राइक व विवादों का भी सामना करना पड़ा।

आशीष चंचलानी गर्लफ़्रेंड (Girlfriend)

आशीष फ़िलहाल सिंगल है। अभी यह किसी रिलेशन शिप में नही है। अफवाहें की माने तो सिमरन धनवानी को इनकी गर्ल फ़्रेंड बताया जाता है। सिमरन एक मॉडल, ऐक्ट्रेस और यूट्यूबर है। यह कई बार आशीष की विडियो में भी आई है।

लेकिन यह इनकी गर्ल फ़्रेंड नही है आशीष ने कूद एक इंटरव्यू में यह बात स्पष्ट की थी। आशीष का कहना है की हम दोनो सिर्फ़ अच्छे दोस्त है।

ये भी पढ़े -:

आशीष चंचलानी रोचक तथ्य (Interesting Facts)

आशीष ने अपनी इंजीनियर की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी अपने ऐक्टिंग करियर के लिए।

आशीष ने टीवी शो में भी काम किया हुआ है “प्यार तूने क्या किया”

यह इतने फेमस है की बॉलीवुड ऐक्टर भी इनके पास अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए आते है।

आशीष चंचलानी निवल मूल्य (NetWorth)

आशीष की गिनती भारत के टोप व अमीर यूट्यूबर में होती है। इनकी नेट वर्थ 30 करोड़ है और यह महीने के 15 से 20 लाख यूट्यूब से कमाते है।

1 Comment

  1. I have been browsing online more than 3 hours as
    of late, yet I by no means discovered any fascinating article like yours.
    It’s beautiful worth sufficient for me. In my view, if all web owners and bloggers
    made good content material as you probably did, the web will probably be much more helpful
    than ever before.

1 Trackback / Pingback

  1. Sourav Joshi Biography in Hindi | सौरव जोशी का जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*